ACB Action: राजस्थान में भ्रष्ट पटवारियों पर लगातार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की पैनी नजर है. एसीबी ने अलग-अलग जिलों में दर्जनों भ्रष्ट पटवारियों पर नकेल कसी है. लेकिन इसके बावजूद पटवारियों द्वारा भ्रष्टाचार का खेल रुक नहीं रहा है. ताजा मामला बूंदी जिले का है जहां एक किसान से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार किया है. पटवारी पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
50 हजार मांगी थी रिश्वत
बूंदी में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. किसान से भूमि में नामांतरण दर्ज करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिस पर 45 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था. डील होने के बाद गुरुवार (3 जुलाई) को रिश्वत की पहली किस्त देने के दौरान एसीबी ने जाल बिछाया और सुहानिया पंचायत में रिश्वत लेते हुए पटवारी बिजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद पंचायत में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के बाद बूंदी एसीबी की टीम लगातार पटवारी से पूछताछ कर रही है.
पटवारी कर रहा था किसान को परेशान
पीड़ित किसान रामफूल बेरवा ने बताया कि लंबे समय से भूमि में नाम दर्ज करने को लेकर पटवारी विजेंद्र यादव द्वारा परेशान किया जा रहा था. एक दिन पटवारी द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई. पैसे लेकर ही काम करने का दबाव बनाया. जिस पर 45 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. 3 जुलाई को पंचायत में 20 हजार की पहली किस्त मंगवाई थी. वहीं बूंदी एसीबी डीएसपी ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि पीड़ित रामफूल बेरवा की शिकायत पर दो बार गोपनीय सत्यापन करवाया गया था. पहला सत्यापन 27 जून को दूसरा सत्यापन 1 जुलाई को करवाया था. दोनों ही गोपनीय सत्यापन में मामला सही पाया गया तो आज ट्रैप की कार्रवाई की गई और पटवारी बिजेंद्र यादव को 20 हजार रुपये की रिश्वत देते हुए गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: 50 हजार रुपए रिश्वत की रक़म लेकर भागने वाला AEN गिरफ्तार, ACB के छापे से पहले हुआ था फरार