ACB Action: राजस्थान में बिजली विभाग में ही बिजली चोरी का खेल किया जा रहा है. बिजली चोरी करने के एवज में विभाग में घूस लिया जा रहा है. अब इस मामले में एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है. मामला धौलपुर का है जहां करौली एसीबी की टीम में घूस लेते हुए बिजली विभाग के लाइनमैन को ट्रैप किया है. बताया जा रहा है कि धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड मुख्यालय स्थित नगर पालिका कैंप में कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के लाइनमैन को 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
रीडिंग जीरो करने के लिए मांगी थी रिश्वत
एसीबी के डीएसपी जगदीश भरद्वाज ने बताया, 11 सितंबर 2025 को बसेड़ी उपखंड क्षेत्र के एक परिवादी ने करौली एसीबी कार्यालय पर शिकायत दर्ज कराई थी. परिवादी ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पिता के नाम घरेलू कनेक्शन है. मीटर खराब होने के साथ उसमें अधिक रीडिंग है. लाइनमैन ने मीटर बदलवाने एवं रीडिंग जीरो करने के एवज में 6000 की रिश्वत की मांग की थी. परिवादी और लाइनमैन लोकेश मीणा का 4000 रुपये में सौदा तय हो गया.
डीएसपी ने बताया परिवादी की शिकायत का गुप्त तरीके से भौतिक सत्यापन कराया गया. भौतिक सत्यापन में मामला सही पाये जाने के बाद बुधवार (17 सितंबर) को लाइनमैन लोकेश मीणा को नगर पालिका कैंप से 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी लाइनमैन को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद आरोपी को भरतपुर एसीबी कोर्ट पेश किया जाएगा.
6 दिन बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई
धौलपुर जिले में सरकारी कर्मचारियों का घूस लेने का सिलसिला थम नहीं रहा है. एसीबी लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसके बावजूद कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. 11 सितंबर 2025 को धौलपुर नगर परिषद कार्यालय में भरतपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता प्रिया झा समेत पांच कर्मचारियों को 3 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. नगर परिषद की कार्रवाई के 6 दिन बाद बुधवार को करौली एसीबी की टीम ने लाइनमैन को 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः 'हेरी-फेरी' मूवी की तरह पैसे डबल करने वाली स्कीम में फंसा डिप्टी मैनेजर, गंवाए 81 लाख रुपये