ACB Action: महिला VDO 1000 रुपये धूस लेते हुई ट्रैप, पीएम आवास योजना के लिए की थी रिश्वत की डील

एसीबी की टीम ने महिला ग्राम विकास अधिकारी को पीएम आवास योजना से जुड़े प्रकरण में 1000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला वीडीओ गिरफ्तार

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो किसी भी भ्रष्ट अधिकारियों या कर्मचारियों को नहीं छोड़ रही है. 24 सितंबर (बुधवार) को अलग-अलग तीन जिलों में एसीबी की टीम ने छापेमारी कर रही है. राजधानी जयपुर में जहां ACB की टीम ने एक ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. तो वहीं भीलवाड़ा में दो भ्रष्ट इंजीनियर 50000 रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है. इसके अलावा दूदू में भी एसीबी की टीम ने बड़े कार्रवाई करते हुए एक महिला VDO को ट्रैप किया गया है.

बताया जा रहा है कि अजमेर ACB की टीम ने महिला VDO (ग्राम विकास अधिकारी) सोनाक्षी यादव को रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है. महिला VDO के खिलाफ अब जांच कर रही है.

महिला VDO ने किया पीएम आवास योजना में खेल

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसी़बी टीम को ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया गया कि ग्राम विकास अधिकारी सोनाक्षी यादव पीएम आवास योजना में खेल कर रही है और रिश्वत की मांग कर रही है. पीएम आवास योजना के तहत लोगों को घर बनाने के लिए मुआवजा दिया जाता है. इसे लेकर ही VDO सोनाक्षी यावद ने परिवादी से रिश्वत की मांग की थी. वहीं शिकायत मिलने के बाद एसीबी की ओर से इसका सत्यापन कराया गया. वहीं महिला VDO को पकड़े के लिए एसीबी ट्रैप कार्रवाई की.

महिला VDO को एसीबी ने किया गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने महिला ग्राम विकास अधिकारी को पीएम आवास योजना से जुड़े प्रकरण में 1000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वहीं स्मिता श्रीवास्तव DIG अनिल कयाल के निर्देश निर्देश पर सीआई कंचन भाटी ने की कार्यवाही

Advertisement

अजमेर की ACB की कार्रवाई,ACB ने ग्राम विकास अधिकारी सोनाक्षी यादव को किया ट्रैप, PM आवास योजना से जुड़े प्रकरण में मांगी थी रिश्वत, 1000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को किया ट्रैप ACB की कार्यवाहक DG स्मिता श्रीवास्तव, DIG अनिल कयाल के निर्देश निर्देश पर सीआई कंचन भाटी ने की कार्यवाही,

यह भी पढ़ेंः ACB Action: जयपुर में ASI एसीबी के हत्थे चढ़ा, 30000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ ट्रैप

यह भी पढ़ेंः ACB Action: 19 लाख के बिल के लिए दो इंजीनियर ने की 40000 रुपये रिश्वत की डील, स्कूल निर्माण में चल रहा था खेल

Advertisement