विज्ञापन

डूंगरपुर में ACB का बड़ा एक्शन, PHED के इंजीनियर को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ACB Action in Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी टीम ने यहां PHED विभाग के सीनियर इंजीनियर को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

डूंगरपुर में ACB का बड़ा एक्शन, PHED के इंजीनियर को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
ACB Action in Dungarpur: एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर सीनियर इंजीनियर.

ACB Action in Dungarpur: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को डूंगरपुर जिले से एक बड़े एक्शन की खबर सामने आई है. मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने डूंगरपुर (Dungarpur) में PHED विभाग के सीनियर इंजीनियर को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सीनियर इंजीनियर ने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission Scheme) से जुड़े 2.5 करोड़ के बिल को पास करने की एवज में 5 लाख रुपए के घूस की मांग की थी. 

जल जीवन मिशन के पेडिंग बिल के मांगे थे घूस

एसीबी के हत्थे चढ़े पीएचईडी के सीनियर इंजीनियर की पहचान अनिल कच्छवा के रूप में हुई है. अनिल कच्छवा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता के पद पर कार्यरत है. अनिल ने साबला ब्लॉक में जल जीवन मिशन के 2.5 करोड़ के बिल पास करने की एवज में 5 लाख की रिश्वत मांगी थी.

5 लाख मांगे थे घूस, बाद में 3 लाख पर बनी थी बात

बताया गया कि आज ही शाम की ट्रेन से जयपुर मीटिंग में अधिकारी को रवाना होना था. इससे पहले रिश्वत के पैसों के लिए स्टॉफ को दोपहर को किया रवाना ही किया. 2.5 करोड़ के बिल को पास करने की एवज में 5 लाख की रिश्वत मांगी गई थी. लेकिन ठेकेदार के मान-मनोव्वल के तीन लाख में सौंदा तय हुआ था. एक लाख रुपए पूर्व में ले चुके थे. 2 लाख की रिश्वत लेते हुए आज टैप की कार्रवाई की गई.

इंजीनियर के आवास में आलमारी से पैसे जब्त

उनके आवास में अलमारी में रिश्वत के दो लाख रुपए भी प्राप्त हो गए. अनिल कच्छवा के खिलाफ जल जीवन मिशन के एक ठेकेदार ने जयपुर टोल फ्री नंबर पर शिकायत की थी. इसके बाद एसीबी के डीआईजी राजेंद्र गोयल के निर्देशन में टीम ने जाल बिछाते हुए ठेकेदार से संपर्क किया. आज एसई को रिश्वत लेते हुए पकड़ा.

2021-22 के काम का बिल अभी अटका रखा था

ठेकेदार ने बताया कि वर्ष 2021—22 में साबला ब्लॉक में पेयजल टंकी बनाने, लाइन बिछाने का कार्य किया था. इसका 2.5 करोड़ का बिल पिछले तीन साल से बकाया चल रहा था. बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने के बाद बिलों पर एसई की ओर से साइन नहीं किए जा रहे थे. इस पर एसीबी में शिकायत के बाद परिवादी की ओर से एसई अनिल कच्छवा से संपर्क करने पर 5 लाख की रिश्वत मांगी गई.

13 दिसंबर को एक लाख रुपए लिए

इस मांग के सत्यापन वार्ता भी एसीबी के पास है. इसके बाद बिल पास करने की एवज में तीन लाख रुपए में सौदा तय हुआ. इसके लिए 13 दिसंबर को एक लाख रुपए लिए. इसके बाद 17 दिसंबर को शेष 2 लाख रुपए देना तय हुआ. एसीबी के रणनीति के अनुसार आज एसई अनिल कच्छवा ने 2 लाख रुपए लेकर अपने किराए के मकान सिन्टैक्स के पास आकाशवाणी कॉलोनी में अलमारी में रखे. 

जयपुर मीटिंग में जाने से पहले पकड़े गए

एसई अनिल कच्छवा की बुधवार को जयपुर में जल जीवन मिशन को लेकर बैठक थी. इसके लिए पिछले दो दिन से तैयारी चल रही थी. उन्हें आज रात की टेन से जयपुर पहुंचना था. इससे पहले उदयपुर जोईट डायरेक्टर आफिस में प्रजेंटेशन चेक कराना था. इसके लिए उन्होंने सहायक स्टॉफ को दोपहर को रवाना कर दिया था. 

उन्हें उदयपुर जोइंट डायरेक्टर आफिस से मिटिंग दस्तावेज जांच कराकर रेलवे स्टेशन इंतजार करने के निर्देश दिए थे. पीएचईडी एसई आफिस स्टॉफ उसी के अनुरुप दोपहर को रवाना हो गया. उन्होंने रिश्वत के पैसे लेने के लिए शाम छह बजे रवाना होने का निर्णय लिया था. इसके लिए पीएचईडी आफिस के कार डाइवर को निर्देश दिए थे. शाम को रेलवे स्टेशन उदयपुर जाना है. उन्होंने रिश्वत का पैसा लेने के लिए स्टॉफ सदस्य को पहले रवाना कर दिया.

यह भी पढ़ें - ACB Action: झुंझुनूं में ACB का बड़ा एक्शन, खेतड़ी SDM को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close