ACB Action: राजस्थान की राजधानी जयपुर के करीब जयपुर ग्रामीण इलाके में भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरों (ACB) ने राजस्थान पुलिस के ASI पर बड़ी कार्रवाई की है. बता दें ACB की टीम ने सीकर में भी रेड मारकर अतिरिक्त जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता और दलाल समेत एक अकाउंटेंट को दबोचा है. बिल पास कराने के एवज में अलग-अलग राशि मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा था. लेकिन एसीबी की टीम ने इन अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा है. जबकि कार्रवाई भी शुरू हो गई है.
वहीं अब मामला जयपुर ग्रामीण के चौमूं में स्थित गोविंदगढ़ थाने में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने के ASI शंकरलाल मीणा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
65 हजार पहले ले चुका था रिश्वत
एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि पांच दिन पहले कुछ परिवादी एसीबी कार्यालय पहुंचे थे और शिकायत दर्ज कराई थी. बताया जा रहा था कि गोविंदगढ़ थाने में दर्ज एक मुकदमे से नाम हटाने के बदले उनसे रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत के अनुसार, परिवादी पहले ही 65 हजार रुपये दे चुके थे, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी ने वाहन जब्त होने का हवाला देकर उसे छुड़वाने के एवज में 5 हजार रुपये और मांग लिये. यानी कुल 70 हजार रुपये रिश्वत लेने की डील थी. शिकायत का सत्यापन करवाने पर एएसआई शंकरलाल मीणा का नाम सामने आया.
अन्य ठिकाने भी खंगालेगी ACB
सत्यापन के बाद बुधवार (13 अगस्त) को एसीबी की टीम ने योजना बनाकर ASI शंकर लाल मीणा को ट्रैप किया. वहीं रिश्वत लेते उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब आरोपी ASI से पूछताछ की जा रही है. जबकि आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. बताया जा रहा है कि ASI के अन्य ठिकानों को भी ACB अब खंगालेगी, जिसमें और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: असिस्टेंट इंजीनियर ने 60 हजार...अकाउंटेंट ने 40 हजार लिये घूस, एसीबी ने रंगे हाथ किया ट्रैप