ACB Action: इंस्पेक्टर 2,75,000 रुपये की रिश्वत लेकर हुआ फरार, 20 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा गया

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने गुरुवार को यहां शहर सहकारी समिति के उपरजिस्ट्रार कार्यालय के निरीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो
जयपुर:

ACB Action: राजस्थान में लगातार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है. लगातार भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई करने के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. लेकिन एसीबी की टीम आम लोगों की शिकायत पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जयपुर से आया है. यहां शहर सहकारी समिति के उपरजिस्ट्रार कार्यालय के निरीक्षक (Inspector) को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. हालांकि वह फरार हो गया था लेकिन 20 किलोमीटर पीछा करने के बाद वह पकड़ में आया.

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने गुरुवार को यहां शहर सहकारी समिति के उपरजिस्ट्रार कार्यालय के निरीक्षक को कथित तौर पर 2,75,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों हिरासत में लिया. ब्यूरो ने यह जानकारी दी. एसीबी की टीम ने निरीक्षक को पकड़ने से पहले लगभग 20 किलोमीटर तक उसका पीछा किया.

पहले लिये थे 74000 रुपये की रिश्वत

आरोपी ने एक हाउसिंग सोसाइटी के माध्यम से खरीदे गए दो भूखंडों पर लगे स्थगन आदेश हटाने में मदद के बदले शिकायतकर्ता से यह रिश्वत राशि मांगी थी. ब्यूरो की कार्यवाहक महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने एक बयान में बताया कि एसीबी अधिकारियों ने निरीक्षक नारायण वर्मा की गतिविधियों पर नजर रखी और उसे पकड़ने से पहले लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय की. उन्हें अभय कमांड सेंटर से भी सहायता मिली.

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने कार्रवाई के दौरान निरीक्षक का स्कूटर और 2.75 लाख रुपये की रिश्वत राशि जब्त कर ली. शिकायतकर्ता ने शिकायत के सत्यापन के समय ही उसे 74,000 रुपये दे दिए थे. सत्यापन के बाद गुरुवार को टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए टैप का जाल बिछाया जिसमें वह फंस गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं उसके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी की जा रही है. इसके बाद और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान में 6 BLO तत्काल प्रभाव से निलंबित, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी आदर्श नगर ने जारी किये आदेश