ACB Action: लैंड रिकॉर्ड इंस्पेक्टर 700000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जाल बिछाकर किया गया ट्रैप

एसीबी ने भू-अभिलेख निरीक्षक (Land Records Inspector) को 7 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Land Records Inspector

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां भू-अभिलेख निरीक्षक (Land Records Inspector) को 7 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. माना जा रहा है कि एसीबी ने अब तक की सबसे बड़ी रकम रंगे हाथ पकड़ी है. यह मामला राजसमंद का है. जहां कमलेश चंद्र नाम के लैंड रिकॉर्ड इंस्पेक्टर को 7 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया गया. अब इस मामले में एसीबी पूछताछ कर रही है. वहीं अब इस मामले में एसीबी कई बड़े खुलासे कर सकती है.

बताया जाता है कि कमलेश चन्द्र खटीक हाल भू-अभिलेख निरीक्षक वृत भाणा, तहसील कुंवारिया जिला राजसमन्द को भू-प्रबन्ध विभाग द्वारा चलाये जा रहे पैमाईश कार्य में परिवादी की आराजीयात का मौके के हिसाब से पैमाईश की कार्यवाही करने एवं नक्शा शुद्धिकरण करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

मांगे थे 10 लाख रुपये की रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी राजसमंद को एक शिकायत इस आशय की मिली कि कमलेश चन्द्र खटीक हाल भू-अभिलेख निरीक्षक द्वारा भू-प्रबन्ध विभाग द्वारा राजसमंद जिले में चलाये जा रहे पैमाईश कार्य में परिवादी की आराजीयात का मौके के हिसाब से पैमाईश की कार्यवाही करने एवं नक्शा शुद्धिकरण करने की एवज में रिश्वत राशि 10,00,000 रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी की टीम के अग्रिम ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी कमलेश चन्द्र खटीक को रिश्वत राशि 7,00,000 रुपये जिसमें भारतीय चलन मुद्रा के 500-500 रुपये के 140 नोट राशि 70,000 रुपये एवं 500-500 के 1260 डमी नोट राशि 6,30,000 रुपये कुल रिश्वत राशि 7,00,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

एसीबी की टीम ने डमी नोटों के जरिए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था. जिसमें वह फंस गया. अब एसीबी की टीम लैंड रिकॉर्ड इंस्पेक्टर के अन्य ठिकानों पर भी छापामारी कर सकती है. जिसमें बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मारवाड़ के स्मैक किंग जितेंद्र मेघवाल को पुलिस ने दबोचा, तस्करी से बनाई करोड़ों की संपत्ति; टिकट बुकिंग में खुलासा