ACB Action: बिजली विभाग में स्टोर कीपर कर रहा था रिश्वत का गेम, 10000 की डील 8000 में फाइनल... फिर हुआ ट्रैप

एसीबी की ट्रैप कार्यवाही के दौरान स्टोर कीपर दीपक यादव की चालाकी भी देखने को मिली पर वह काम नहीं आई, और रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ACB Action: राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू बिजली विभाग में कार्यरत स्टोर कीपर ने एक किसान से कुए के कनेक्शन की डीपी जारी करने की एवज में 10 हजार की रिश्वत मांगी. जिसके बाद परिवादी किसान ने टोंक एसीबी में इसकी शिकायत की तो एसीबी ने परिवादि की शिकायत पर शिकायत का सत्यापन करवाकर ट्रैप का ऐसा जाल बुना की शातिर स्टोर कीपर ने लाख चालाकी की लेकिन वह 8 हजार की रिश्वत लेते समय एसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि गिरफ्तार स्टोर कीपर ने ट्रैप कार्यवाही के दौरान पूरी चालाकी करने की कोशिश की लेकिन उसकी चालाकी एसीबी के सामने काम नहीं आई.

परिवादी किसान से 10 हजार रुपये डीपी जारी करने की एवज में मांगना कार्यालय में तैनात स्टोर कीपर को भारी पड़ गया और ओर टोंक एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीपलू विद्युत विभाग के स्टोर कीपर दीपक यादव 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के आवास की भी हुई तलाशी

टोंक एसीबी के एडिशनल एसपी झाबरमल ने बताया कि स्टोर कीपर दीपक यादव ने परिवादी से डीपी जारी करने के बदले रिश्वत मांग रहा था जिसकी शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की जैसे ही दीपक यादव ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम ने आरोपी के आवास और कार्यालय पर तलाशी भी ली. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

रिश्वतखोर स्टोर कीपर की चालाकी काम नहीं आई

एसीबी की ट्रैप कार्यवाही के दौरान स्टोर कीपर दीपक यादव की चालाकी भी देखने को मिली पर वह काम नहीं आई परिवादी से रिश्वत की राशि लेते समय स्टोर कीपर ने राशि को टेबल पर रखवाया वह पास ही में कार्य करने वाले अपने परिचित को राशि टेबल से उठाकर वंहा से रवाना भी कर दिया लेकिन जैसे ही परिवादि ने एसीबी की टीम को इशारा किया टीम ने स्टोर कीपर को मौके से गिरफ्तार कर लिया वही पैसा लेकर भागते सहयोगी ने पैसा कही दूर जाकर फेंक दिया वह राशि भी एसीबी ने बरामद कर ली.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ACB Action: राजस्थान में कृषि विभाग में रिश्वत का खेल, बड़े अधिकारी समेत सहायक सचिव घूस लेते रंगे हाथ हुए ट्रैप