ACB Action: राजस्थान में पुलिस विभाग के भ्रष्ट कर्मियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. यही वजह है कि एसीबी को शिकायत मिलते ही इस पर फौरन एक्शन ले रहा है. सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद एसीबी को खुली छुट दे रखी है. हालांकि इतनी नकेल कसने के बावजूद भ्रष्ट कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कार्रवाई के बाद भी राजस्थान पुलिस के कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला उदयपुर का है जहां एक हेड कॉन्स्टेबल को कोर्ट परिसर में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एसीबी ने हेड कॉन्स्टेबल को जाल बिछा कर ट्रैप किया है.
बताया जा रहा है कि उदयपुर के गोवर्धन थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार मीणा को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है. अब एसीबी उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
2500 रुपये की हुई थी डील
एसीबी के द्वारा बताया जा रहा है कि परिवादी ने एसीबी टीम को एक शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि एक्साइज एक्ट में गिरफ्तार आरोपी से मारपीट नहीं करने और जमानत में मदद करने के एवज में संजय कुमार मीणा उससे 2500 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है. 2500 रुपये रिश्वत की डील होने के बाद 1500 रुपये जब परिवादी हेड कॉन्स्टेबल को दे रहा था, तभी एसीबी ने परिवादी कि शिकायत का सत्यापन करवाया. वहीं हेड कॉन्स्टेबेल संजय कुमार मीणा को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाकर ट्रैप किया गया.
संजय कुमार मीणा को 4 अगस्त को कोर्ट परिसर में ही रिश्वत के बाकी 1000 रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई एसीबी ASP अनंत कुमार के नेतृत्व में की गई है.
अब एसीबी इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. हेड कॉन्स्टेबल से पूछताछ की जा रही है. वहीं अब कॉन्स्टेबल पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: आतंकी संगठन ने सीमेंट फैक्ट्री के जीएम को किया किडनैप, बेटी बोली- नहीं मिल रही मदद