ACB Action: जयपुर की एसीबी टीम ने बुधवार को प्रताप नगर थाने के कांस्टेबल कन्हैया मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. परिवादी ने एसीबी में शिकायत कर बताया था कि कॉन्स्टेबल 10 हजार रुपए मांग रहा है. धमकी देकर कह रहा है कि 4 घंटे का रास्ता उठाकर ले जाऊंगा. इससे परेशान होकर वह एसीबी पहुंचा और शिकायत दी.
एसीबी से की थी शिकायत
एसीबी के एडिशनल एसपी भूपेंद्र ने मीडिया को बताया कि परिवादी ने एसीबी से शिकायत की थी. बताया कि प्रताप नगर थाने का कॉन्स्टेबल कन्हैया लाल बार-बार फोन करके धमकी देकर 10 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है. शिकायतकर्ता ने OLX से एक कैमरा खरीदा था. कैमरा आने के बाद उसे कैमरा पसंद नहीं आया, जिस पर उसने कैमरा लौटा दिया और पैसे की डिमांड करने लगा.
केस बंद करने के नाम पर 10 हजार की डिमांड
कैमरा बेचने वाले ने प्रताप नगर थाने में परिवादी के खिलाफ शिकायत की. इसके बाद प्रताप नगर सीआई ने इसकी जांच कांस्टेबल कन्हैया लाल से कराई. परिवादी ने कन्हैया को कई बार कहा कि वह कैमरा दे चुका है. इसके बाद भी कॉन्स्टेबल केस बंद करने के नाम बार-बार परिवादी को धमका रहा था और 10 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था.
होली पर करवाया था वेरिफिकेशन
एसीबी ने परिवादी से मिली शिकायत के बाद होली से पहले इसका वेरिफिकेशन करवाया था. इस पर कॉन्स्टेबल 5 हजार रुपए लेने पर राजी हो गया. कॉन्स्टेबल ने परिवादी को बुधवार के दिन रुपए लेकर थाने बुलाया था, यहां जब वह रुपए लेकर पहुंचा तो कॉन्स्टेबल ने अपने रूम में बुलाया. जैसे ही कॉन्स्टेबल ने रुपए अपनी जेब में रखे एसीबी की टीम ने उसे ट्रैप कर लिया.
कॉन्स्टेबल 2011 के बैच का है. कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम मौके पर गई लेकिन मकान पर लॉक लगा हुआ मिला. एसीबी ने मकान को सील कर दिया है.
यह भी पढ़ें: "जल जीवन मिशन में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सरकार लेगी एक्शन", मंत्री ने सदन में दिया जवाब