विज्ञापन

ACB Action: सहकारी समिति में रिश्वत का बड़ा खेल, 100 क्विंटल अनाज पर 30000 और प्रति किसान 5000 रुपये की डील

सहकारी समिति में बैठे लोग मूंग की MSP पर तुलवाई के एवज में प्रति क्विंटल 300 रुपये लिया जा रहा है. जबकि शपथ पत्र के नाम पर भी प्रति किसान 5000 रुपये अलग से मांग की जा रही है.

ACB Action: सहकारी समिति में रिश्वत का बड़ा खेल, 100 क्विंटल अनाज पर 30000 और प्रति किसान 5000 रुपये की डील
झुंझुनूं सहकारी समिति में रिश्वत का खेल

ACB Action: राजस्थान में किसानों की हालत खराब हो रही. जहां एक ओर मौसमी मार से किसान परेशान हैं, वहीं सहकारी समिति में चल रहे रिश्वत के खेल से किसानों की कमर टूट रही है. सहकारी समिति में बैठे लोग मूंग की MSP पर तुलवाई के एवज में प्रति क्विंटल 300 रुपये लिया जा रहा है. जबकि शपथ पत्र के नाम पर भी प्रति किसान 5000 रुपये अलग से मांग की जा रही है. यह मामला झुंझुनूं का है, जहां सहकारी समिति में गोरखधंधा किया जा रहा है. लेकिन इस मामले में अब भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (ACB) की टीम ने कार्रवाई की है. 

झुंझुनूं जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रय-विक्रय सहकारी समिति ढंढार के व्यवस्थापक को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई द्वारा की गई.

100 क्विंटल के लिए 30000 हजार रुपये की डील

जानकारी के अनुसार आरोपी महिपाल सिंह, ग्राम सेवा सहकारी समिति ढंढार में व्यवस्थापक पद पर कार्यरत है. उसके खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह किसानों से मूंग की एमएसपी पर खरीद के बदले प्रति क्विंटल 300 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है और शपथ पत्र के नाम पर प्रति किसान 5000 रुपए अतिरिक्त वसूल रहा है. परिवादी ने बताया कि उसने अपने पिता, ताऊ और परिचित किसानों की करीब 100 क्विंटल मूंग क्रय-विक्रय सहकारी समिति ढंढार में तुलवाई थी. इसी दौरान आरोपी ने कुल 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. शिकायत मिलने के बाद एसीबी द्वारा 5 जनवरी 2026 को गोपनीय सत्यापन कराया गया, जिसमें रिश्वत मांग की पुष्टि हुई.

एसीबी की टीम ने बिछाया जाल

सत्यापने के बाद 12 जनवरी 2026 को एसीबी टीम ने जाल बिछाकर आरोपी महिपाल सिंह को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. रिश्वत की राशि आरोपी की जैकेट से बरामद की गई. इस कार्रवाई को एसीबी जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस अनिल कयाल के सुपरवीजन में अंजाम दिया गया. वहीं एसीबी झुंझुनूं के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार पूनियां मय टीम मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव और महानिरीक्षक सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में की गई. एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है. आगे भी एसीबी आरोपी और उससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ेंः सीसीटीवी में कैद हुई जैन मंदिर में चोरी की वारदात, चांदी के छत्र समेत कीमती आभूषण गायब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close