विज्ञापन

सीसीटीवी में कैद हुई जैन मंदिर में चोरी की वारदात, चांदी के छत्र समेत कीमती आभूषण गायब

जैन समाज के लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे.

सीसीटीवी में कैद हुई जैन मंदिर में चोरी की वारदात, चांदी के छत्र समेत कीमती आभूषण गायब
जैन मंदिर में चोरी करते हुए

Rajasthan News: राजस्थान में मंदिरों में चोरी की वारदात लगातार देखी जा रही है. बूंदी जिले के बड़ा नया गांव में स्थित जैन मंदिर में चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात चोर मंदिर से चांदी के छत्र सहित अन्य कीमती आभूषण चोरी कर ले गए. इस घटना के सामने आने के बाद जैन समाज सहित पूरे गांव में भारी रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक स्थल भी अब सुरक्षित नहीं रहे हैं, जिससे आमजन में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. वारदात को लेकर जैन समाज और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. 

घटना के विरोध में बड़ी संख्या में नाराज लोग हिंडोली थाने पहुंचे और जल्द कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंचे थाना अधिकारी मुकेश यादव ने प्रदर्शनकारियों को शीघ्र खुलासे का भरोसा दिलाया.

सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद

जानकारी के अनुसार चोर रविवार (11 जनवरी) देर रात मंदिर में घुसे और वहां स्थापित प्रतिमाओं पर चढ़े चांदी के छत्र, दानपात्र तथा अन्य कीमती सामान चुरा ले गए. सुबह जब पुजारी और ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही हिण्डोली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मंदिर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है. फुटेज में एक चोर साफ तौर पर मंदिर के अंदर घुसकर सामान चोरी करते हुए नजर आ रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं. साथ ही आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

घटना के बाद जैन समाज के लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, इस वारदात ने बूंदी जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

इधर, बूंदी से मेडिकल टीम और एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. टीमों ने मंदिर परिसर में बारीकी से निरीक्षण कर चोरी की जगह से साक्ष्य जुटाए. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हुई है, जिसमें एक चोर मंदिर के अंदर घुसकर सामान चोरी करता हुआ साफ नजर आ रहा है. पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं. आसपास लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है.

घटना के बाद जैन समाज ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं रहे हैं, जिससे असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः पहले दोस्ती... फिर भरोसे कराया इनवेस्टमेंट, दिल्ली की महिला ने झांसा देकर हड़प लिए 7.71 लाख

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close