ACB Action: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जूनियर असिस्टेंट ने ली 2000 की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथ किया ट्रैप

चुरू जिले के सरदारशहर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, पंचायत समिति में कार्यरत कनिष्ठ सहायक रंजीत सिंह सारण को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों का भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत पर फौरन एक्शन ले रहा है. लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचार जारी है. लोगों से सरकारी कामों के लिए घूस लिया जा रहा है. ताजा मामला प्रधानमंत्री आवास योजना मामले में रिश्वत लेने का केस सामने आया है. प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना है. लेकिन प्रदेश में इस योजना में भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसी क्रम में योजना में भ्रष्टाचार करने वाले जूनियर असिस्टेंट को गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि राजस्थान के चुरू जिले के सरदारशहर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, पंचायत समिति में कार्यरत कनिष्ठ सहायक रंजीत सिंह सारण को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत की मांग

एसीबी के मुताबिक टीम को परिवादी ने शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए असिस्टेंट रणजीत सिंह ने उससे रिश्वत की मांग की है. दरअसल, एसीबी के सीआई महेंद्र चावला ने बताया- खेजड़ा गांव का परिवादी बंसीलाला गंडास की पत्नी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था. उसके जिओ टैगिंग करने के नाम पर उसे ग्राम पंचायत के एलडीसी रणजीत सिंह सहारण ने 4000 रुपए की रिश्वत मांगी. इसके बाद एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के लिए जूनियर असिस्टेंट रणजीत सिंह के खिलाफ ट्रैप बिछाया. इस पर एंटी करप्शन सीआई महेंद्र कुमार चावला ने मामले का वेरिफाई किया इसके बाद टीम गठित कर पीड़ित से 2 हजार रुपए की रिश्वत दिलवाई गई. कनिष्ठ अधिकारी जिस समय पैसे ले रहा था. उसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया.  ये कार्रवाई पंचायत समिति परिसर में की गई.

Advertisement

बता दें, इससे पहले एसीबी ने जिले के सादुलपुर में 14 फरवरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 हजार रुपए लेते एक निजी महाविद्यालय के बाबू को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

जूनियर असिस्टेंट को गिरफ्तार कर जांच चल रही है. एसीबी इस मामले में अन्य तथ्यों को भी खंगाल रही है. वहीं जूनियर असिस्टेंट के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः 4 लाख लेकर दिया दुल्हन... 5 महीने बाद लाखों का सोना लेकर फरार हो गई पत्नी, अब तलाश रही पुलिस