ACB Action: तिलम संघ महाप्रबंधक ने की थी 145000 रुपये घूस की डील, 30 हजार की पहली किस्त लेते हुआ ट्रैप

तिलम संघ महाप्रबंधक रमेश चंद को 30000 रुपये रिश्वत लेते कैश के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब इस मामले पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य ठिकानों पर भी एसीबी ने छापेमारी शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई जारी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश में नकेल कसने के लिए हर जिले में छापेमारी कर भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को पकड़ा जा रहा है. वहीं ताजा मामला कोटा जिले आया है. जहां बारां एसीबी की टीम ने छापेमारी कर तिलम संघ के महाप्रबंधक को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है. महाप्रबंधक रमेश चंद को 30000 रुपये रिश्वत लेते कैश के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब इस मामले पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य ठिकानों पर भी एसीबी ने छापेमारी शुरू कर दी है.

145000 रुपये रिश्वत की हुई थी डील

कोटा में बुधवार (26 नवंबर) को बारां एसीबी की टीम ने तिलम संघ के महाप्रबंधक रमेश चंद बैरागी को ₹30000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है. महा प्रबंधक रमेश चंद बैरागी ने परिवादी से पलायथा में केंद्र के रिनुअल करने की एवज में 1 लाख 45000 की डिमांड की थी. जिसकी पहली किस्त लेते हुए बुधवार को बारां की टीम ने एडिशनल एसपी कालूराम वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. एसीबी की टीम ने शिकायत मिलने के बाद हेडक्वॉटर के आदेश पर सत्यापन कराया गया, जिसके बाद कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए महाप्रबंधक रमेश चंद बैरागी कुछ दिन पहले ही विभाग से रिटायर हुए हैं. फिलहाल उनका अस्थाई रूप से विभाग की ओर से महाप्रबंधक के पद पर ही लगाया गया है. लेकिन आज जैसे ही बारां ACB टीम कार्रवाई करने पहुंची तो पूरे विभाग में हड़कंप मच गया.

घर पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा

एडिशनल एसपी कालूराम वर्मा ने बताया कि ट्रैप की कार्रवाई के बाद आरोपी के घर पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में अन्य लोगों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि इस मामले में और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ₹21 लाख कैश, 21 किलो चांदी, 64 ATM कार्ड और 90 चेकबुक... राजस्थान पुलिस ने पकड़ा 'साइबर हवाला' का सिंडिकेट