ACB Action: ASI ने की थी 50000 रुपये रिश्वत की डील, 20000 रुपये घूस लेते चाय के ढाबे पर हुआ ट्रैप

राजस्थान पुलिस के ASI ने परिवादी से 50000 रुपये रिश्व की डील की थी, जिसमें 30000 रुपये वह पहले ही ले चुका था. लेकिन 20000 रुपये लेते ACB के जाल में फंस गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ASI को ACB ने किया गिरफ्तार

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार (11 नवंबर) को भी बड़ी कार्रवाई करते हुए, रिश्वतखोर ASI को ट्रैप किया है. बीते सोमवार को एसीबी की टीम ने राजीविका के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते झुंझुनूं में ट्रैप किया था. अब नागौर में राजस्थान पुलिस के ASI को 20000 रुपये लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है. एसीबी की टीम ASI रामस्वरूप बिश्नोई को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं माना जा रहा है कि ASI के अन्य ठिकानों पर भी एसीबी छापेमारी करेगी.

बताया जा रहा है कि नागौर के मेड़ता सिटी से जहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की नागौर टीम ने कार्रवाई करते हुए मेड़ता सिटी थाने के एएसआई को 20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है.

50000 रुपये रिश्वत की हुई थी डील

मेड़ता सिटी थाने में कार्यरत रामस्वरूप बिश्नोई ने परिवादी से मारपीट के मुकदमे में मदद करने की आवाज में 50000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. जिसका सत्यापन 30 तारीख को करवाया गया. उस दौरान आरोपी रामस्वरूप 30000 रुपये पहले ही परिवादी के भाई से ले चुका था और मंगलवार को मेड़ता सिटी थाने के पास स्थित चाय के ढाबे पर 20000 रुपए और लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया. मेड़ता सिटी थाने में दर्ज मारपीट के क्रॉस केस में परिवादी के भाई को गिरफ्तार करने की बात कह कर पैसों की डिमांड आरोपी रामस्वरूप द्वारा की गई थी. जिसकी शिकायत मिलने पर नागौर एसीबी टीम ने कार्यवाही करते हुए आज रामस्वरूप विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया.

सत्यापन के बाद बिछाया गया जाल

नागौर एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी. जिस पर मेड़ता सिटी थाने में कार्यरत एएसआई रामस्वरूप बिश्नोई  50000 रुपये की डिमांड कर रहा था. पूरी घटना का सत्यापन 30 तारीख को करवाया गया. उसके बाद उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछा कर ट्रैप कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी ASI फंस गया. आज 20000 लेते हुए रंगे हाथों रामस्वरूप को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः आतंकियों का 'हनुमानगढ़ कनेक्शन' खुलने के बाद राजस्थान ATS की विशेष टीम गुजरात रवाना, लोकल स्लीपर सेल निशाने पर