ACB Action: नागौर में ACB की कार्रवाई, सहायक नगर नियोजक को 4 लाख र‍िश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ACB Action: नागौर में एक वेयर हाउस की टेक्निकल रिपोर्ट पॉजिटिव बनाने के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ACB ने नागौर नगर पर‍िषद के सहायक नगर न‍ियोजक कौशल कुमावत को 4 लाख रुपए र‍िश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़ ल‍िया.

ACB Action: नगर पर‍िषद नागौर में बुधवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की. ACB ने नागौर नगर पर‍िषद के सहायक नगर न‍ियोजक कौशल कुमावत को 4 लाख रुपए र‍िश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़ ल‍िया. एसीबी मुख्‍यालय के न‍िर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. एसीबी ने कौशल कुमार के ख‍िलाफ मामला दर्ज कर ल‍िया गया है. आरोपी से पूछताछ हो रही है. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि श‍िकायत म‍िलने पर कार्रवाई की गई है.

एसीबी को मिली थी शिकायत 

स्‍म‍िता श्रीवास्‍तव ने बताया क‍ि नागौर एसीबी चौकी को श‍िकायत म‍िली थी, ज‍िसमें श‍िकायतकर्ता ने बताया क‍ि उसके भतीजे के वेयर हाउस और कोल्‍ट स्‍टोरेज की तकनीकी रिपोर्ट को पॉज‍िट‍िव बनाने के ल‍िए 5 लाख रुपए र‍ि‍श्वत सहायक नगर नियोजक कौशल कुमावत मांग रहा है. पैसा नहीं देने पर बार-बार परेशान क‍िया जा रहा है. उन्होंने बताया क‍ि श‍िकायत के बाद मामले का सत्यापन कराया गया, जिसमें सामने आया कि आरोपी कौशल कुमावत ने 5 लाख रुपए र‍िश्‍वत मांगी, और 4 लाख रुपए पर मान गया.  

Advertisement

एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा 

एसीबी के अजमेर रेंज के डीआईजी कालूराम रावत और एसीबी की एएसपी कल्पना सोलंकी ने टीम के साथ पहुंची. आरोपी कौशल कुमावत को 4 लाख रुपए र‍िश्‍वत लेते रंगे हाथों ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है. एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ल‍िया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर के Fairmont होटल में ईडी की छापेमारी, 40 हजार करोड़ के घोटाले से जुड़ा मामला

Topics mentioned in this article