ACB की टीम ने SDM कार्यालय में मारा छापा, 70 हजार की रिश्वत लेते कर्मचारी रंगेहाथ पकड़ाया

राजस्थान में एसडीएम कार्यलय के कर्मचारी को एसीबी ने रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

ACB Action In Rajasthan: राजस्थान के बहरोड़-कोटपूतली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने SDM कार्यालय में मारी छापा मारा है. जहां एसडीएम कार्यालय का कर्मचारी ललित कुमार यादव 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप हुआ. कर्मचारी ने एसडीएम रामकिशोर मीना के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम ने कर्मचारी को गुरुवार शाम चार बजे रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार कर्मचारी जमीन कन्वर्जन कैंसिल करने के बदले में कर्मचारी ने यह रिश्वत मांगी थी, जिसको रंगेहाथ एसीबी ने दबोचा है.

ACB ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ उपखंड कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक (रीडर) ललित कुमार यादव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ACB के मुताबिक, आरोपी यादव यह रिश्वत उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा के लिए ले रहा था. परिवादी की जमीन पर लगे लघु ईंट भट्‌ठे के संपरिवर्तन आदेश को निरस्त करवाने के एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी.

Advertisement

शिकायत के बाद ACB की टीम हुई एक्टिव

एसीबी एसयू द्वितीय यूनिट को शिकायत मिली थी कि यादव, SDM मीणा के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है. इसके बाद उपमहानिरीक्षक पुलिस अनिल कयाल के सुपरविजन में, ACB अधिकारी महावीर प्रसाद और डीएसपी विजय सिंह की टीम ने ट्रैप प्लान किया.

Advertisement

रिश्वत लेते ही धर दबोचा

जैसे ही यादव ने 70 हजार रुपए की पहली किश्त ली, टीम ने उसे तुरंत धर-दबोचा. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

पूछताछ जारी, SDM की भूमिका की भी जांच

उपमहानिरीक्षक पुलिस तृतीय राजेश कुमार सिंह की निगरानी में आगे की पूछताछ चल रही है. ACB अब SDM रामकिशोर मीणा की भूमिका की भी गहराई से जांच करेगी.

ये भी पढ़ें- ACB Action: ASP घूस कांड में हुआ डिटेन, दो दलालों के जरिए कई विभागों से रिश्वत की वसूली... 13 लाख बरामद

Topics mentioned in this article