विज्ञापन

ACB Action: 13 लाख कैश, सोने-चांदी के गहने, 100 से अधिक संपत्ति... 2 बैंक लॉकर; ACB की रेड में JDA इंजीनियर निकला 'धनकुबेर'

जेडीए इंजीनियर ने भ्रष्टाचार कर गृह निर्माण समितियों और बिल्डर्स को लाभ पहुंचाया और इसके बदले काफी कम दरों पर कीमती भूखंड हासिल किए हैं. तलाशी में अब तक 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं.

ACB Action: 13 लाख कैश, सोने-चांदी के गहने, 100 से अधिक संपत्ति... 2 बैंक लॉकर; ACB की रेड में JDA इंजीनियर निकला 'धनकुबेर'

ACB Action In Rajasthan: राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के इंजीनियर के ठिकानों पर एसीबी की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में संपत्ति मिली है. अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर तलाशी में कुल 13 लाख रुपये कैश, करीब 150 ग्राम सोना और आधा किलो चांदी के आभूषण मिले हैं. जेडीए के इंजीनियर के परिसर पर सर्च में दो बैंक लॉकर का भी पता चला है. बड़ी बात है कि सर्च के दौरान उसके ठिकानों से अब तक 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. फिलहाल एसीबी की तलाशी अभी जारी है.

250 फीसदी से ज्यादा संपत्ति

एसीबी के मुताबिक, जेडीए के इंजीनियर अविनाश शर्मा ने राजकीय सेवा में नियुक्ति पाने के बाद भ्रष्टाचार करके अपनी आय से 250 फीसदी से ज्यादा अधिक संपत्ति इकट्ठा की. उसने कई कॉलोनियों में सैंकड़ों संपत्तियां इकट्ठा की हैं.

7 बैंक खाते में जमा लाखों रुपये

एसीबी ने बताया कि जेडीए इंजीनियर के परिसर की तलाशी में अब तक 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. इंजीनियर अविनाश और उसके परिवार के कुल 7 बैंक खातों में करीब 30 लाख से अधिक रुपये जमा हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

शेयर मार्केट में 1 करोड़ 34 लाख रुपये

उसने महंगे शिक्षण संस्थान में अपने बच्चों की पढ़ाई पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किया. साथ ही उसने शेयर मार्केट में 1 करोड़ 34 लाख रुपये निवेश कर रखा है. एसीबी की कार्रवाई के दौरान उसके ठिकानों से 13 लाख रुपये की नकदी, 140 ग्राम सोने और 500 ग्राम चांदी के आभूषण मिले हैं.

इसके अलावा दो बैंक लॉकर के बारे में भी पता चला है, जिसको खोला जाना बाकी है. जानकारी के मुताबिक, जेडीए इंजीनियर अविनाश शर्मा ने भ्रष्टाचार कर गृह निर्माण समितियों और बिल्डर्स को लाभ पहुंचाया और इसके बदले काफी कम दरों पर कीमती भूखंड हासिल किए हैं.

एसीबी की तलाशी अभी जारी

उसने नौकरी पाने के बाद आय से 253 फीसदी अधिक करीब 6.25 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है. फिलहाल अभी भी एसीबी की तलाशी जारी है. संपत्तियों और बैंक लेन-देन से जुड़े अन्य दस्तावेजों की जांच से बड़ा खुलासा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 5 करोड़ कैश, 6 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी, 24 लॉकर; इनकम टैक्स की रेड में जयपुर के कारोबारी के पास मिला 'खजाना'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close