ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार राजस्थान पुलिस के भ्रष्ट कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है. बीते गुरुवार (1 मई) को सलूंबर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. वहीं कांस्टेबल शराब ठेकेदार से हर महीने SHO के नाम पर 7000 रुपये रिश्वत ले रहा था. वहीं अब एक और पुलिस कांस्टेबल एसीबी के हत्थे चढ़ा है. जिसके बाद एसीबी ने केस दर्ज कर मामले में पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत के दौरान जब सत्यापन किया था तो 5000 रुपये रिश्वत लेते देखा गया. वहीं जब ट्रैप कार्रवाई शुरू हुई तो कांस्टेबल सतर्क हो गया.
एसीबी ने दर्ज किया केस
एसीबी के मुताबिक, पुलिस कांस्टेबल मनजीत सिंह के खिलाफ रिश्वत लेने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. एससी-एसटी के एक प्रकरण को लेकर परिवादी से रिश्वत की मांग की जा रही थी. वहीं शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जलोदा जागीर थाने के पुलिस कांस्टेबल मनजीत सिंह के खिलाफ शिकायत का सत्यापन कराया गया तो उस दौरान उसने 5 हजार रुपये की रिश्वत ली. हालांकि कांस्टेबल को इसका शक हो गया. ऐसे में उसने रिश्वत की बाकी राशि दोबारा नहीं ली.
सत्यापन के दौरान कांस्टेबल के रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. प्रतापगढ़ एसीबी के ASP विक्रम सिंह ने प्रकरण दर्ज किया है. वहीं इस मामले में अब कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है. अब इस प्रकरण पर अन्य खुलासे भी हो किये जा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, SHO के नाम पर ले रहा था हर महीने रिश्वत