ACB Action: बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल को एसीबी ने 5000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा, एक बाबू भी हुआ गिरफ्तार

एसीबी की टीम राजस्थान के अलग-अलग जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. एसीबी की टीम ने अब एक बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. एसीबी की टीम रोजाना अलग-अलग जिलों में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है और छापेमारी के बाद गिरफ्तारी कर रही है. इसमें केवल सरकारी नहीं बल्कि निजी क्षेत्र में भी चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी नकेल कस रहा है. इसी बीच एसीबी ने एक प्राइवेट बीएड कॉलेज (BEd Collage) के प्रिंसिपल और एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य कार्रवाई भी कर रही है.

बताया जाता है कि एसीबी की छापेमारी राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुई है. जहां एक प्राइवेट बीएड कॉलेज बाबा मस्तनाथ के प्रिंसिपल रामावतार और एक बाबू करण को 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

फार्म भरवाने के लिए मांगी थी रिश्वत

एसीबी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, एक परिवादी ने एसीबी से शिकायत की थी कि यूनिवर्सिटी में फार्म भरवाने के नाम पर उससे 5000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. इसके लिए उसे परेशान किया जा रहा है. जबकि रिश्वत न देने पर उसका फार्म रिजेक्ट कर देने की बात कही गई है. इस शिकायत के मिलने के बाद एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन किया तो मामले की सच्चाई पता चली. इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल और बाबू को परिवादी से 5000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है. 

Advertisement

अब हनुमानगढ़ एसीबी की टीम प्रिंसिपल रामावतार और बाबू करण से पूछताछ कर रही है और उनसे जुड़े लोगों की भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि एसीबी उन दोनों के अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ACB Action: हाउसिंग बोर्ड ने किया लीगल ऑफिसर समेत दो अकाउंट ऑफिसर को निलंबित, 1 लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने किया था गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः ACB Action: GST इंस्पेक्टर को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया