ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की लगातार कार्रवाई चल रही है. आए दिन एक रिश्वत लेने से जुड़े मामले में एक न एक गिरफ्तारी हो रही है. सोमवार को सवाई माधोपुर जिले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां पर एक हेड कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल एक मामले को रफा-दफा करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था, जिसके बाद उसे 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
रवांजना डूंगर थाने में था तैनात
एसीबी से जुड़े अधिकारी के मुताबिक, जिस हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वह सवाई माधोपुर के रवांजना डूंगर थाने में तैनात था. परिवादी ने हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ दर्ज एक मामले को रफा-दफा करने के लिए हेड कॉन्स्टेबल 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था.
शिकायत के सत्यापन में हेड कॉन्स्टेबल द्वारा 20 अप्रैल को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग करना पाया गया. इस पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीबी टीम ने जाल बिठाया. 21 अप्रैल (सोमवार) को रेलवे स्टेशन रवांजना डूंगर के पास स्थित चाय की थडी के सामने हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
झगड़े के एक मामले में मांगी थी रिश्वत
एसीबी के एएसपी सुरेंद्र शर्मा के अनुसार, एसीबी चौकी सवाई माधोपुर को मिली कि लगभग 15 दिन पहले एक गांव के दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया था. जिस पर परिवादी के खिलाफ रवांजना डूंगर पुलिस थाने में झगड़े की रिपोर्ट दी गई. इसकी जानकारी दो-तीन दिन पहले रवांजना डूंगर थाने के पुलिसकर्मी रणजीत सिंह ने परिवादी को दी.
आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह एससी-एसटी के मामले में न फंसाने और मामले को रफा-दफा करने के बदले परिवादी व उसके साले से 10000 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था. शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढे़ं-