ACB Action: पटवारी ने 10 हजार में की थी डील... 6000 रुपये लेते हुए सत्यापन, 3000 रुपये लेते हुआ ट्रैप

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवार मंडल खांडेलसर के पटवारी सुनील कुमार ने 3 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसकी वजह से एसीबी अब तक दर्जनों भ्रष्ट पटवारियों पर नकेल कस चुका है. लेकिन इसके बावजूद पटवारी भ्रष्टाचार करने से नहीं चूक रहे हैं. अब ताजा मामला सीकर जिले से आया है, जहां एक भ्रष्ट पटवारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है. पटवारी ने 10 हजार रुपये रिश्वत की डील की थी. वहीं 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया गया है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीकर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवार मंडल खांडेलसर के पटवारी सुनील कुमार ने 3 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी सुनील कुमार ने भूमि नामांतरण के नाम पर परिवादी से रिश्वत मांगी थी.

पटवारी 3000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी के मुताबिक, परिवादी ने एसीबी से शिकायत करते हुए बताया था कि उसे रिश्वत के लिए परेशान किया जा रहा है. पटवारी सुनील कुमार ने भूमि नामांतरण के लिए उससे 10000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है और उसे परेशान किया जा रहा है. वहीं एसीबी को शिकायत मिलने के बाद इस पर संज्ञान लेते हुए इसका सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान आरोपी पटवारी सुनील कुमार ने 6000 रुपये रिश्वत ली थी. वहीं सोमवार (18 अगस्त) को पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, इसी दौरान 3000 रुपये रिश्वत लेते उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी  जिसके बाद परिवादी ने एसीबी में इसकी शिकायत की. शिकायत के मामले की तस्दीक करने के बाद एसीबी सीकर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी सुनील कुमार को दबोच लिया. 

सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने कार्यालय में उपस्थित होकर बताया कि पटवार मंडल खांडेलसर के पटवारी सुनील कुमार ने भूमि नामांतरण की ऐवज में 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है. 6 हजार रुपए मामले की तस्दीक करवाते समय आरोपी ने लिए थे और आज 3 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी सुनील कुमार को ट्रैप किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Hanumangarh News: जिस मामा के घर जाते लापता हो गई थी उसी के घर मिला बच्ची का शव