ACB Raid on SMS Hospital: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) हाल ही आग की घटना को लेकर सुर्खियों में है. एसएमएस अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद एक बाद एक खुलासे हो रहे हैं. फायर सेफ्टी को लेकर लापरवाही उजागर हो रही है. लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक SMS अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है. वह भी भ्रष्टाचार को लेकर, यानी अब भ्रष्टाचार मामलों में भी SMS अस्पताल का नाम शामिल हो गया है. क्योंकि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने यहां रेड मारकर HOD डॉ मनीष अग्रवाल को ट्रैप किया है.
बताया जाता है कि SMS अस्पताल में न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट और एडिशनल प्रिंसिपल एसएमएस मेडिकल कॉलेज HOD डॉ मनीष अग्रवाल को ACB की टीम ने रिश्वत लेते ट्रैप किया है. डॉ मनीष अग्रवाल को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किय गया है. जिसके बाद एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है. इसके साथ अहम पूछताछ कर रही है.
सिग्नेचर करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
एसीबी के मुताबिक, SMS अस्पताल के HOD डॉ मनीष अग्रवाल के खिलाफ ACB को शिकायत मिली थी. जिसमें कहा गया था कि न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट और एडिशनल प्रिंसिपल एसएमएस मेडिकल कॉलेज HOD डॉ मनीष अग्रवाल रिश्वत की मांग क रहे हैं. परिवादी ने बताया कि न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई करना उसका काम है. लेकिन डॉ मनीष अग्रवाल इनके बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे है.
1 लाख रुपये लेते हुए ट्रैप
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया, जिसमें शिकायत सच पाई गई. वहीं HOD डॉ मनीष अग्रवाल को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया. वहीं गुरुवार (9 अक्टूबर) को उसे 1 लाख रुपये रिश्वत लेते ट्रैप किया गया.
अब इस मामले में एसीबी की टीम गहन पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के जुड़े होने का भी पता लगाया जा रहा है. एसीबी अब डॉ मनीष अग्रवाल के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है. जिसके बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: ASI ने की थी 50000 रुपये की डील, 30000 रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने किया रंगे हाथ ट्रैप