ACB Action: जयपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार, 20 हजार रुपये रिश्वत के साथ हुआ ट्रैप

राजधानी जयपुर ने एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पशु चिकित्सा अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर नकेल कस रही है. ऐसे जयपुर में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई की गई है. एसीबी की टीम ने नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी को घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने अधिकारी को 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया है. 

दरअसल, एसीबी की टीम ने नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने यहां तैनात अधिकारी रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

एसीबी की टीम ने किया ट्रैप

बताया जा रहा है कि जयपुर एसीबी की टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी. जिसमें कहा गया था कि पशु चिकित्सा अधिकारी गायों को गौशाला भेजने के एवज में रिश्वत मांग रही है. इसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर पशु चिकित्सा अधिकारी रणवीर सिंह को ट्रैप किया. वहीं इस दौरान 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया. अब इस मामले में अधिकारी रणवीर सिंह से पूछताछ की जा रही है. वहीं अधिकारी के अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की बात कही जा रही है.

Advertisement

जयपुर एसीबी ने SDM को किया था गिरफ्तार

बता दें हाल ही में एसीबी ने झुंझुनूं में एक SDM को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. SDM बंशीधर को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया. आरोपी एसडीएम ने जमीन के डॉक्युमेंट में नाम ट्रांसफर के लिए रिश्वत मांग गई थी.  परिवादी ने जयपुर ACB में मामले की शिकायत कर दी थी. परिवादी की शिकायत पर 25 नवम्बर को ACB ने शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान 1 लाख की रिश्वत राशि ली गई थी. फिर मंगलवार को परिवादी से 2 लाख की रिश्वत राशि लेते समय एसडीए बंशीधर को ACB ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कौन है विभा माथुर, जो सचिन पायलट की फोटो के लिए गोविंद सिंह डोटासरा से भिड़ी