विज्ञापन

ACB Action: जोधपुर और हनुमानगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते जेई और प्रिंस‍िपल को रंगे हाथों पकड़ा

ACB Action: जोधपुर में जेई सह‍ित दो लोग घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए. हनुमानगढ़ में एक प्रिंस‍पल को पकड़ा है, जो प्रैक्‍ट‍िकल के नाम पर 10 हजार रुपए रि‍श्‍वत लेते ग‍िरफ्तार हुआ.

ACB Action: जोधपुर और हनुमानगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते जेई और प्रिंस‍िपल को रंगे हाथों पकड़ा
एसीबी ने हनुमानगढ़ में स्कूल के प्रिंसिपल पर कार्रवाई की.

ACB Action: एसीबी ने गुरुवार को जोधपुर और हनुमानगढ़ में बड़ी कार्रवाई की. जोधपुर जेई रावल सिंह और दलाल रूपाराम को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हनुमानगढ़ में निजी बीएड कॉलेज में प्रिंसिपल को 10 हजार रुपए रि‍श्‍वत लेते ग‍िरफ्तार क‍िया है. जंक्शन के एमडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कार्रवाई जारी है. प्रिंसिपल पर प्रैक्‍ट‍िकल के नाम पर वसूली करने का आरोप है. कार्रवाई पूरी होने के बाद एसीबी जानकारी देगी.

कनेक्शन के लिए 40 हजार मांगे 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के ADG स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जोधपुर ACB चौकी को श‍िकायत म‍िली. श‍िकायतकर्ता ने बताया क‍ि जेई रावल स‍िंह भाटी क‍िराए के ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्‍शन देने के ल‍िए 40 हजार रुपए र‍िश्‍वत मांग रहा है. र‍िश्‍वत नहीं देने पर परेशान क‍िया जा रहा है. श‍िकायत के आधार पर एसीबी ने टीम गठ‍ित की.

जोधपुर में एसीबी ने 30 हजार रिश्वत लेते जेई को गिरफ्तार किया.

जोधपुर में एसीबी ने 30 हजार रिश्वत लेते जेई को गिरफ्तार किया.

एसीबी ने 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा 

एसीबी रेंज जोधपुर के DIG हरेन्द्र कुमार महावर क नेतृत्‍व में ASP ओमप्रकाश चौधरी और SI पदमपाल सिंह ने आरोपी जेई रावल सिंह को 30 हजार रुपए र‍िश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर ल‍िया. र‍िश्‍वत दलाल रूपाराम के माध्‍यम से द‍िलाई गई. एसीबी ने दोनों को ग‍िरफ्तार करे पूछताछ कर रही है. एसीबी ने दोनों के ख‍िलाफ मामला दर्ज कर ल‍िया.

यह भी पढ़ें: आईएसएल में एक करोड़ में ब‍िका राजस्‍थान का ये ख‍िलाड़ी, ईस्ट बंगाल से फुटबॉल खेलेंगे मार्तंड रैना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close