झुंझुनूं में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बुहाना थाना में तैनात महिला हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी को 20 हजाररुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी टीम ने गोपनीय सत्यापन के बाद ट्रैप की पूरी रूपरेखा तैयार की, और थाने में ही कार्रवाई को अंजाम दिया.
30 हजार रिश्वत मांगने का आरोप
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी उससे दर्ज मामले में मदद के नाम पर 30 हजार रुपये मांग रही है. 10 नवंबर को एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें यह सामने आया कि 22 अक्टूबर को पारिवारिक झगड़े में दर्ज मारपीट मामले में परिवादी, उसका भाई और भतीजे को गिरफ्तार नहीं करने के बदले हेड कांस्टेबल ने 30 हजार रुपये की मांग की थी.
सत्यापन में 3 हजार रुपए ले ली थी
सत्यापन के दौरान ही आरोपी ने 3 हजार रुपये ले लिए थे. दो किश्तें पहले ले चुकी थी. 14 नवंबर को बयान के लिए बुलाते समय आरोपी ने परिवादी से 7 हजार रुपये और ले लिए. पूर्व तय सौदे के अनुसार शेष 20 हजार रुपये आज देने थे.
रंगे हाथों पकड़ी गई हेड कांस्टेबल
आज जब परिवादी ने तय 20 हजार रुपये सौंपे, तो हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी ने वो रकम अपनी पुलिस ड्रेस की खाकी स्वेटर की दाहिनी जेब में रख ली. इसी दौरान एसीबी टीम ने थाने में ही उसे रंगे हाथों धर दबोचा. एसीबी ने आरोपी की जेब से पूरे 20,000 रुपये बरामद कर लिए.
हेड कांस्टेबल से हो रही पूछताछ
अतिरिक्त महानिदेशक (ACB) स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आगे की पूछताछ और कार्रवाई जारी है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. महिला हेड कांस्टेबल की गिरफ्तारी से जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. एसीबी की इस कार्रवाई ने एक बार फिर खाकी पर लगा रिश्वत का दाग सबके सामने ला दिया है.
यह भी पढ़ें: 4 मौसियों ने मिलकर 16 दिन के भांजे को पैर से कुचलकर मार डाला, शादी के लिए दी बलि!