राजस्थान में कथित 6 लाख की रिश्वत के साथ पकड़े गए हरियाणा के पुलिसकर्मी, ACB की बड़ी कार्रवाई 

एसीबी निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पुलिसकर्मी साइबर अपराध के नाम पर लोगों को डरा-धमकाकर वसूली कर रहे थे. हालांकि बरामद राशि के स्रोत और इसके उपयोग को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी अजमेर इकाई कार्रवाई को अंजाम दिया.

Ajmer News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी अजमेर इकाई ने 20 दिसंबर 2025 की देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान हरियाणा के सिरसा जिले के साइबर क्राइम थाना स्टाफ को 6 लाख रुपये की संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ पकड़ा गया. एसीबी को गोपनीय सूचना मिली थी कि हरियाणा पुलिस का यह दल साइबर अपराध के एक मामले की जांच के नाम पर राजस्थान आया हुआ है और संदिग्ध लोगों को डराने-धमकाने के बाद अवैध रूप से रकम वसूल कर हरियाणा लौट रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसीबी ने तत्काल निगरानी शुरू की.

कुचामन सिटी क्षेत्र में पकड़ा गया वाहन

एसीबी अजमेर रेंज के पुलिस अधीक्षक डॉ. महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के त्रिशिंगिंया इलाके में आकस्मिक चेकिंग की. इस दौरान वाहन संख्या एचआर 24 जीवी 2222 को रोका गया, जिसमें सिरसा साइबर क्राइम थाने का सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और एक ड्राइवर सवार थे. तलाशी के दौरान वाहन से 6,00,000 रुपये नकद बरामद हुए, जिनके संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका. एसीबी ने राशि को संदिग्ध रिश्वत मानते हुए जब्त कर लिया.

वसूली के आरोपों की जांच जारी

एसीबी निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पुलिसकर्मी साइबर अपराध के नाम पर लोगों को डरा-धमकाकर वसूली कर रहे थे. हालांकि बरामद राशि के स्रोत और इसके उपयोग को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में अग्रिम जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है.

यह भी पढ़ें- Ajmer News: पीएम मोदी की चादर 22 दिसंबर को होगी पेश, इस बार नहीं आएंगे पाक जायरीन; सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Advertisement