ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक जांगिड़ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. रविवार सुबह ACB की टीमें जयपुर सहित 6 जिलों के 19 ठिकानों पर छापेमारी के लिए पहुंची और कार्रवाई जारी है.
जयपुर सहित उदयपुर में छापा
फिलहाल बांसवाड़ा में तैनात अशोक जांगिड़ के जयपुर, पावटा (कोटपूतली), मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर और मालपुरा (टोंक) स्थित ठिकानों पर सर्च चल रही है. साथ ही पीएचईडी कार्यालय बांसवाड़ा, खनिज विभाग कार्यालयों और उप-पंजीयक कार्यालयों में भी जांच जारी है.
एसीबी ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक जांगिड़ के ठिकानों पर छापेमारी की.
11.50 करोड़ रुपए की आय अर्जित की
ACB के अनुसार अशोक जांगिड़ ने राजकीय सेवा में रहते हुए 11.50 करोड़ रुपए की आय अर्जित की, जो उनकी घोषित आय से 161% अधिक है. तलाशी के दौरान जांगिड़ के पास से 54 अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, जिनमें 19 उनके नाम, 3 पत्नी के नाम और 32 बेटे निखिल जांगिड़ के नाम हैं.
बेटे के नाम उदयपुर, टोंक, अजमेर और पावटा में खनिज लीजें, क्रेशर, पोकलेन मशीन, ब्लास्टिंग इक्विपमेंट, डंपर सहित करोड़ों की मशीनरी और खनन कार्य संचालन में बड़े पैमाने पर निवेश के सबूत मिले हैं.
परिवार के नाम 22 बैंक खातों में 21 लाख मिले
जांच में सामने आया कि अशोक जांगिड़ के पास जयपुर और पावटा में मकान, कैमरिया (पावटा) में फार्महाउस, पत्नी के नाम जयपुर में बनीपार्क और बिंदायका में दुकानें हैं. बेटे के नाम श्रीमाधोपुर में कॉमर्शियल जमीन और खनिज उद्योग के लिए भूमि खरीदी गई है. परिवार के नाम 22 बैंक खातों में 21 लाख रुपए मिले हैं. वहीं बच्चों की स्कूली शिक्षा, कोचिंग और उच्च शिक्षा पर 30 लाख रुपए खर्च किए जाने के रिकॉर्ड भी ACB को मिले हैं.
बड़े खुलासे की संभावना
जिन स्थानों पर सर्च किया गया, उनमें जयपुर के वैशालीनगर, बनीपार्क, बिंदायका, पावटा, बुचारा, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, टोंक और बांसवाड़ा में मकान, दुकानें, फार्म हाउस, खनिज लीज और कार्यालयों पर जांच चल रही है. ACB अधीक्षक परमेश्वरलाल के निर्देशन में चल रही, इस कार्रवाई में संबंधित खनिज विभागों, उप पंजीयक कार्यालयों से रिकॉर्ड भी जब्त किए जा रहे हैं. ACB का कहना है कि यह कार्रवाई अभी जारी है, और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.
अशोक कुमार जांगिड़ का बांसवाडा में निवास स्थान
- संदिग्ध अधिकारी के नाम बस स्टैंड के पास पावटा जिला कोटपूतली बहरोड स्थित निवास स्थान.
- ग्राम बुचारा, तहसील पावटा जिला कोटपूतली में संदिग्ध अधिकारी के बेटे निखिल जांगिड के नाम खनिज लीज.
- संदिग्ध अधिकारी के नाम ग्राम कैमरिया तहसील पावटा जिला कोटपूतली स्थित फार्म हाउस.
- जावद जिला उदयपुर में संदिग्ध अधिकारी के बेटे निखिल जांगिड के द्वारा संचालित खनिज लीज फर्म UN MINERALS.
- जावद जिला उदयपुर में स्थित खनिज लीज फर्म UN MINERALS में पार्टनर का चांसदा उदयपुर स्थित निवास स्थान.
- कोच्छला झाडोल जिला उदयपुर में संदिग्ध अधिकारी के बेटे निखिल जांगिड के नाम खनिज लीज.
- खनिज लीज SHREE BALABERI BALAJI GRANITE MINES & MINERALS ग्राम नगर तहसील मालपुरा जिला टोंक.
- लक्ष्मीपुरा सरवाड अजमेर में संदिग्ध अधिकारी के बेटे निखिल जांगिड के नाम खनिज लीज.
- संदिग्ध अधिकारी का कार्यालय अधीक्षण अभियंंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत्त प्रोजेक्ट, बांसवाड़ा.
यह भी पढ़ें: 40 साल की महिला ने शराब पिलाकर 15 साल के लड़के से किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ये भी वीडियो भी दखें-