विज्ञापन

ACB Action: SDM ऑफिस में एसीबी की रेड, 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया रीडर और सफाईकर्मी

SDM के रीडर सहित एक दलाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एसीबी के चंगुल से आरोपी ने भागने की भी कोशिश की.

ACB Action: SDM ऑफिस में एसीबी की रेड, 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया रीडर और सफाईकर्मी

ACB Action: राजस्थान के बूंदी जिले में टोंक और भीलवाड़ा एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनवा एसडीएम ऑफिस में छापा मारा. जिसमें SDM के रीडर सहित एक दलाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एसीबी के चंगुल से आरोपी ने भागने की भी कोशिश की. लेकिन आरोपी एसीबी के बिछाए हुए जाल से भाग नहीं सका. एसीबी की कार्रवाई से नैनवा एसडीएम दफ्तर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन एक मामले में स्टे लगाने को लेकर पीड़ित से रीडर द्वारा दलाल सफाईकर्मी के मार्फत 50 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने टोंक एसीबी में दर्ज करवाई थी. 

रिश्वत के लिए किया जा रहा था परेशान

टोंक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर टोंक एसीबी इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी मारूती नन्दन जो वरिष्ठ सहायक (रीडर) नैनवा उपखण्ड अधिकारी के रूप में पदस्थापित है और दलाल लक्ष्मीकात जो नैनवा हाल में सफाईकर्मी को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल ने बताया कि एसीबी के टोंक कार्यालय पर एक पीड़ित ने शिकायत इस आशय की थी की आरोपी द्वारा परिवादी के एसडीएम कोर्ट में लंबित वाद में स्टे आदेश करवाने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी के अजेमर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालुराम रावत के सुपरवीजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने इस मामले का सत्यापन करवाया गया. जहां पर सत्यापन सही पाए जाने पर एसीबी ने पूरा जाल बिछाया. इस कार्रवाई में टोंक एसीबी ने भीलवाड़ा एसीबी का भी साथ लिया. 

एसडीएम की भूमिका की जांच कर रही है एसीबी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबरमल ने बताया कि मामले की कार्रवाई नैनवा एसडीएम कार्यालय में अंजाम दी गई. ऑफिस का समय खत्म होने पर आरोपी द्वारा पीड़ित से राशि को मंगवाया गया और जैसे ही राशि मांगी तो हमने कार्रवाई कर दलाल और रीडर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित से दोनों ने एसडीएम के नाम से ही घूस मांगी थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल ने बताया कि इस पूरे मामले में एसडीएम की भी भूमिका को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. 

यह भी पढ़ेंः फर्जी IAS को जयपुर पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार, लेता था इंटरव्यू... सरकारी नौकरी के लिये 70 लाख ठगे

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close