Alwar News: भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो भिवाड़ी इकाई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम, मुबारिकपुर (तहसील रामगढ़) में पदस्थापित लाइनमैन दिनेश कुमार तथा उसके साथ मिलीभगत में शामिल प्राइवेट व्यक्ति राजकुमार को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को ट्रैप कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया और घूस की राशि मौके पर ही बरामद कर ली गई. दोनों आरोपियों को रामगढ बिजली विभाग दफ्तर में लाकर कार्रवाई को अंजाम दिया.
ट्रांसफॉर्मर की इंडेंट कटवाने के एवज़ मांगे पैसे
एसीबी महानिदेशक पुलिस गोविन्द गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत प्राप्त हुई थी कि परिवादी के पिता के नाम करीब तीन वर्ष पूर्व दायर कृषि कनेक्शन की फाइल जेवीवीएनएल कार्यालय रामगढ़ में लंबित थी. दस माह पहले डिमांड नोटिस जारी होने पर राशि जमा भी करवा दी गई थी, लेकिन ट्रांसफॉर्मर की इंडेंट कटवाने और कनेक्शन जारी करने की एवज में लाइनमैन दिनेश कुमार तथा एक अन्य लाइनमैन वीरेंद्र सिंह द्वारा 6,000 रुपये रिश्वत की मांग कर परिवादी को लगातार परेशान किया जा रहा था.
17 नवंबर को ट्रैप की तैयारी
शिकायत की गोपनीय सत्यापन रिपोर्ट सही पाए जाने पर एसीबी ने 17 नवंबर को ट्रैप की तैयारी पूरी की. डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में तथा उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में एसीबी टीम ने मुबारिकपुर में दबिश देकर आरोपी दिनेश कुमार व राजकुमार को रिश्वत लेते ही धर दबोचा. टीम ने रिश्वत की राशि जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया. मामले में तीसरे आरोपी लाइनमैन वीरेंद्र सिंह की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. एसीबी का यह एक्शन भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे राज्यव्यापी अभियान में एक और महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है.