ACB Action in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने जहां जयपुर ड्रग कंट्रोल ऑफिस पर छापेमारी की है. वहीं फर्जी सर्टिफिकेट के मामले में भी स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर FIR दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि एसीबी ने सिलिकोसिस के फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के मामले में FIR दर्ज किया है. जबकि ड्र कंट्रोल ऑफिस में AAO को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
एसीबी की टीम ने ड्रग कंट्रोल ऑफिस में छापेमारी की. जहां AAO दिनेश कुमार सिंधी को रिश्वतखोरी के मामले में ट्रैप किया गया और 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
एडिशनल ड्रग कंट्रोलर की भूमिका भी संदिग्ध
एसीबी के मुताबिक, ड्रग कंट्रोल ऑफिस के AAO के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसमें बताया गया था कि मेडिकल दुकान का नाम बदलवाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. वहीं शिकायत के बाद सत्यापन करवाने के बाद AAO दिनेश कुमार सिंधी को पकड़ने के लिए ट्रैप कार्रवाई की गई. इस दौरान उसे 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी AAO को एडिशनल ड्रग कंट्रोलर के चैंबर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में एडिशनल ड्रग कंट्रोलर नरेंद्र रैगर की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है.
आरोपी होने वाला था रिटायर्ड
एसीबी की टीम अब AAO दिनेश कुमार सिंधी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि AAO दिसंबर 2025 में रिटायर्ड करने वाला था. माना जा रहा है कि अब उसके अन्य ठिकानों पर भी अब छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा एडिशनल ड्रग कंट्रोलर नरेंद्र रैगर की भूमिका भी संदिग्ध है तो इस मामले में भी जांच की जाएगी. जिसके बाद बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.
फर्जी सर्टिफिकेट मामले में भी FIR दर्ज
एसीबी ने सिलिकोसिस के फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के मामले में भी बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने इस मामले में FIR दर्ज किया है. एसीबी ने चिकित्सा विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. अब इस मामले में एसीबी ने 6 FIR दर्ज किये हैं. बताया जा रहा है कि एसीबी ने डॉक्टर और रेडियोलॉजिस्ट पर FIR दर्ज किया है.
यह भी पढ़ेंः B.Tech स्टूडेंट ने बनाए सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के 82 फर्जी वेबसाइट, फिर देश भर में की करोड़ों की लूट