Bap MLA Jaikrishn Patel: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) जयकृष्ण पटेल को ट्रैप किया है. पटले बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा से विधायक हैं. जानकारी के मुताबिक, यह 20 लाख रुपए रिश्वत लेने से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. अब इस मामले में एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा पूरी जानकारी देंगे. इस संबंध में डीजी मेहरड़ा शाम 5:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे.
सालभर पहले उपचुनाव में हासिल की थी जीत
पिछले साल उपचुनाव में जीत हासिल कर पटेल विधायक बने थे. दरअसल, बागीदौरा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक महेंद्रजीत मालवीया ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई. मालवीया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और बांसवाड़ा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव के साथ ही राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इसमें बागीदौरा सीट भी शामिल थी.
कांग्रेस ने किया था समर्थन, पटेल को मिली थी बड़ी जीत
इस चुनाव में जयकृष्ण पटेल ने 51 हजार 434 मतों से जीत दर्ज की थी. बीएपी के उम्मीदवार जयकृष्ण पटेल को 1 लाख 22 हजार 573 वोट मिले थे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुभाष तंबोलिया को 71 हजार 139 मत मिले. कांग्रेस ने इस सीट पर चुनाव ना लड़ते हुए बीएपी का समर्थन किया था.
यह भी पढ़ेंः "नरेगा में 12 सौ करोड़ का होता था घोटाला", किरोड़ी लाल बोले- अधिकारी को 48 डिग्री टेंपरेचर में लगवाएंगे दौड़