Accident in Jhalawar: ट्रैक्टर में दूल्हा सहित सवार थे 70 बाराती, ड्राइवर शाराब के नशे में था धुत; खुशियां मातम में बदली

Accident in Jhalawar: झालावाड़ में शादी की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गई. 13 बारातियों की मौत से पूरे गांव में गम का सन्नाटा. सिर्फ चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है. 

Advertisement
Read Time: 4 mins
झालवाड़ में बारात जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 की मौत हो गई. 13 बारातियों की मौत के बाद दू्ल्हे के घर पर सन्नाटा पसरा है.

Accident in Jhalawar:  जावर थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव से बारात मध्य प्रदेश के राजगढ़ के कमालपुर गांव जा रही थी. बारात की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई है. 40 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से चार की हालत गंभीर है. उन्हें भोपाल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है की ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 70 लोग सवार थे जिनमें दूल्हा भी शामिल था. 

मंदिर में दर्शन के बाद बाराती रवाना हुए 

मोतीपुरा गांव के पास बट्टू खेड़ी निवासी श्रीलाल पुत्र रतनलाल के ट्रैक्टर में बैठकर बाराती रवाना हुए.  ट्रैक्टर को मोतीपुरा निवासी दीपक पुत्र लाल रैदास चल रहा था. बारात मोतीपुरा से रवाना हुई तो पहले कामखेड़ा बालाजी मंदिर पहुंची. दर्शन करने के बाद सभी बाराती राजगढ़ जिले के कमालपुर के लिए रवाना हुए. 

Advertisement

ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गई 

राजगढ़ के पीपलोदी मोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू हो गई. ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में धुत था. ऐसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में उतरकर पलट गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई. बाराती ट्रॉली में दब गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

Advertisement

ट्रैक्टर-ट्रॉली में दबे बारातियों को JCB से बाहर निकाला 

जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीधा कर उसमें दबे हुए लोगों को निकाल कर राजगढ़ के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने कुल 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में कुल 40 लोग घायल हुए जिन में से 4 की हालत गंभीर होने के चलते उनको भोपाल अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

Advertisement

इन 13 लोगों की हुई मौत 

हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 6 झालावाड़ जिले के और 7 आस-पास के क्षेत्र के लोगों की मौत हुई है.  पुलिस ने बताया कि हादसे में बद्री बाई पत्नी राधेश्याम 50, निवासी कड़ोदिया, थाना दीगोद.  रामपाल पुत्र भूरालाल, उम्र 20 साल, निवासी भगतपुरा जिला बारां.  सुनील पुत्र रामबाबू, उम्र 10 वर्ष, निवासी भगतपुरा जिला बारां. रूपाली पत्नी बृजेश उम्र 30 निवासी भगतपुरा जिला बारां.  विशाल पुत्र रामलाल उम्र 17 वर्ष, भगतपुरा जिला बारां. अरविंद पुत्र चंपतलाल उम्र 18 वर्ष, निवासी बट्टू खेड़ी, थाना जावर.   राधा पत्नी प्रकाश, उम्र 20 वर्ष, निवासी मोतीपुरा थाना जावर.  रामकली पत्नी राजकुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी भगतपुरा जिला बारां.  रामदयाल पुत्र राम चरण, उम्र 9 वर्ष निवासी मोतीपुरा थाना जावर.  आकाश पुत्र बृजेश, उम्र 5 वर्ष, निवासी मोतीपुरा थाना जावर.  आशी पुत्री राजकुमार, उम्र 3 वर्ष, निवासी भगतपुरा जिला बारां, बादाम बाई पत्नी नारायण, उम्र 70 वर्ष, गजबाड़ी जावर.  और शिवम पुत्र कालूराम उम्र 12 वर्ष निवासी मोतीपुरा जावर शामिल हैंं.  वहीं बृजेश, गुड्डी, नानकराम और भूरा जी गंभीर घायल है जिन्हें भोपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

शाम से ही शराब पी रहा था ड्राइव

दूल्हे के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर दीपक शाम से ही शराब पी रहा था. दूल्हे के परिजनों  ने मना किया उसके बाद भी नहीं माना. वह नशे में धुत हो था. ट्रैक्टर पर अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया. 

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मोतीपुरा

झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मोतीपुरा गांव पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की. अधिकारी मध्य प्रदेश के अधिकारियों से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. एडिशनल एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अन्य व्यवस्थाओं को संभालने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. राजगढ़ के अधिकारियों से भी संपर्क रखा जा रहा है. सभी मृतकों की लाश पोस्टमार्टम के बाद लाए जाएंगे. 
 

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, जानें राजस्थान में सबसे पहले कहां का आएगा रिजल्ट