Ajmer Accident: जयपुर अग्निकांड के बाद हाइवे पर हादसे रोकने के लिए लगातार मंथन किया जा रहा है. बावजूद इसके हादसे थमते नहीं दिख रहे हैं. अजमेर (Ajmer) के नसीराबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घने कोहरे के चलते रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में पांच लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है. भीषण हादसे (Accident) के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जबकि रोडवेज बस के तो परखच्चे ही उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
विजिबिलिटी में कमी से हादसा, दुर्घटना के बाद पलटा ट्रक
यह घटना अजमेर-नसीराबाद मार्ग स्थित वीर घाटी पर हुई. सभी घायलों को 108 की मदद से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. दरअसल, यह रोडवेज बस अजमेर से कोटा जा रही थी. दूसरी ओर, सामने से ट्रक आ रहा था. लेकिन कोहरा घना होने के चलते विजिबिलिटी काफी कम थी. इसकी वजह से वाहन चालकों को गाड़ी नजर आई और ट्रक-बस आपस में बुरी तरह भिड़ गए. इस हादसे के बाद ट्रक पलट गया.
हाइवे पर हादसे रोकने के लिए सरकार ने कल ही की थी बैठक
दूसरी ओर, राजस्थान में हाल ही में राजधानी जयपुर में नेशनल हाईवे पर भीषण अग्निकांड हादसे के बाद राजस्थान में रोड सेफ्टी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. राज्य सरकार और प्रशासन की नींद भी खुल चुकी है और इस पर अब सरकार आवश्यक निर्देश दे रही है. सीएम भजनलाल शर्मा ने नेशनल हाईवे पर सख्त सड़क नियम बनाने और उसके पालन करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने नेशनल हाईवे पर अवैध पार्किंग पर रोक लगाने और सड़क दुर्घटना में जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर एंबुलेंस हमेशा उपलब्ध होना चाहिए और 24 घंटे इमजेंसी सेवा भी अनिवार्य किया जाए.
यह भी पढ़ेंः 30 बच्चों से भरी स्कूल बस निर्माणधीन पुलिया में घुसी, हादसे में एक टीचर की हुई मौत