दीवाली के दिन हादसे की भेंट चढ़ा युवक, गंधक-पोटाश पीसते समय हुआ ब्लास्ट

राजस्थान के डीग जिले में दीपावली के दिन एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय युवक की जान चली गई. गंधक और पोटाश पीसते समय अचानक हुए विस्फोट से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

Diwali 2024: राजस्थान में दीपावली पर्व के दिन एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां डीग जिले के जुरहरा थाना इलाके में गंधक पोटाश पीसते समय जोरदार ब्लास्ट होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजन गंभीर हालत में जुरहरा अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक युवक के चेहरे और हाथ के पंजे में चोट आई थी. ब्लास्ट की वजह से कमरे की पट्टियां भी टूट गईं है.

गंधक-पोटाश पीसते वक्त हुआ हादसा 

जानकारी के अनुसार जुरहरा थाना क्षेत्र स्थित गांव सोनोखर निवासी 28 वर्षीय गौरव अपने कमरे में खल्लड़ में गंधक पोटाश पीस रहा था, तभी अचानक ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में युवक के चेहरे और हाथ के पंजे में गंभीर चोट आईं. साथ ही कमरे की पट्टियां भी टूट गई. परिजन घायल युवक को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल जुरहरा लेकर आए जहां युवक को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची जुरहरा थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

आवारा पशुओं को भगाने के लिए करता था ये काम

जुरहरा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मृतक युवक आवारा पशुओं से फसल के बचाव का ठेका लेता था और आवारा पशुओं को भगाने के लिए आवारा के लिए गंधक और पोटाश का उपयोग करता था. गुरुवार के दिन गंधक और पोटाश पीस रहा था. तभी दोनों का एक साथ मिश्रण होने से हादसा हुआ है. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो, पुलिस अस्पताल पहुंची. 

ये भी पढ़ें- CM भजनलाल ने सरदार पटेल को दी पुष्पांजलि, मुख्यमंत्री आवास पर नेताओं-अधिकारियों के मिलने का सिलसिला जारी

Advertisement