हाईवे पर बेकाबू होने के बाद 8 बार पलट गई SUV, भीषण हादसे के बाद गाड़ी में सवार लोग बोले- कोई तो चाय पिला दो

Accident in Nagaur: यह एसयूवी गाड़ी तेज रफ्तार से नागौर से बीकानेर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान होंडा एजेंसी से ठीक पहले गाड़ी अनियंत्रित हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Viral Video: "जाको राखे साईंया, मार सके ना कोई", नागौर मे एक हादसे के बाद यह बात एक बार फिर सही साबित हुई. नागौर में नेशनल हाइवे पर एसयूवी गाड़ी 7 से 8 बार उछलते हुए पलटी खा गई. गाड़ी में सवार 5 में से एक व्यक्ति गाड़ी के पलटी खाने से पहले ही बार गिर गया. जबकि अन्य 4 गाड़ी में ही सवार थे. बावजूद इसके किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई. हैरानी तब हुई जब गाड़ी के पलटी खाने के बाद चारों व्यक्ति बाहर आए और बोले- भाई चाय तो पिला दो. हाईवे पर हुई इस दुर्घटना (Accident) का वीडियो वायरल हो रहा है.  

नागौर से बीकानेर से जा रहे सभी युवक 

यह एसयूवी तेज रफ्तार से नागौर से बीकानेर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान होंडा एजेंसी से ठीक पहले गाड़ी अनियंत्रित हो गई. पलटी मारते-मारते गाड़ी एजेंसी के गेट पर जा पलटी, जिससे गेट टूट गया ओर गाड़ी वही गेट पर रुक गई. इस घटना में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में अंदर सवार लोगों को सुरक्षित होने की उम्मीद बहुत ही कम थी, लेकिन फिर जो हुआ वह वाकई में चमत्कार ही है. यही नहीं, इस दुर्घटना के वक्त गाड़ी पलटने के दौरान एक बार तो ऐसा लगा की गाड़ी में आग लग गई हो. क्योंकि पलटते समय आग की लपटें उठी. हादसे का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ. 

Advertisement

भीषण हादसे के बाद एक के बाद एक चारों युवक गाड़ी से आ गए बाहर

इसी दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति उछलकर बाहर जा गिरा. वह व्यक्ति सबसे पहले वह उठा ओर एजेंसी की तरफ गया. उसके बाद गाड़ी में सवार चारों लोग गाड़ी से बाहर निकले. एजेंसी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि किसी को चोट नहीं लगी और अंदर आते ही कहा कि चाय पिला दो. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मुझे आपने 2 बार घायल किया", पिछले चुनाव में मिली हार को याद कर भावुक हुए सतीश पूनिया

Advertisement