Dharmendra Health Update: एक्‍टर धर्मेंद्र अस्‍पताल से ड‍िस्‍चार्ज, घर लेकर गए बेटे बॉबी देओल

बॉलीवुड एक्‍टर धर्मेंद्र का अब घर पर ही ईलाज होगा. पहले से उनका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है. पर‍िवार और फैंस में खुशी की लहर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड एक्टर डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए.

बॉलीवुड एक्‍टर धर्मेंद्र आज (बुधवार) अस्‍पताल से ड‍िस्‍चार्ज हो गए. प‍िछले 3-4 द‍िन से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. इसकी वजह से उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा था. धरम पाजी अब अस्पताल से घर आ गए हैं. धर्मेंद्र को एंबुलेंस से घर ले गए. उनके बेटे बॉबी देओल एंबुलेंस के पीछे-पीछे गाड़ी से चल रहे थे. उनके ड‍िस्‍चार्ज होने के बाद अस्‍पताल ने बैर‍िकेड‍िंग हटा दी गई है.

सलमान अस्पताल में गए थे मिलने 

धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हुए तो सोमवार को उनके बेटे अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल उनसे मिलने गए. सलमान खान बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान भी दिग्गज अभिनेता के भर्ती होने के बाद उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. अभिनेता के बड़े बेटे आर्यन खान भी उनके साथ दिग्गज अभिनेता से मिलने गए.

अफवाह पर भड़क गईं थीं पत्नी हेमा और बेटी ईशा 

मंगलवार को धर्मेंद्र के न‍िधन की अफवाह फैली तो पत्‍नी हेमा माल‍िनी और बेटी ईशा देओल भड़क गईं. उनकी बेटी ईशा देओल ने सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट करते हुए बताया क‍ि उनकी हालत स्‍थिर है. वही पत्नी हेमा मालिनी ने भी पति धर्मेंद्र की रिकवरी को लेकर हेल्थ अपडेट दिया है. साथ ही झूठी अफवाहों को लेकर मीडिया संस्थानों को कड़ी फटकार लगाई है. बेटी ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र को लेकर ल‍िखा, "मेरे पिताजी की हालत स्थिर है, और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का ध्‍यान का रखा जाए. पापा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद."

हेमा मालिनी ने मीडिया की र‍िर्पोट‍िंग की न‍िंदा की थीं

हेमा माल‍िनी ने मीड‍िया की र‍िर्पोट‍िंग की न‍िंदा की थीं. उन्होंने अपने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, "जिम्मेदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं? यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-ज़िम्मेदार हरकत है." परिवार ने मीडिया से आग्रह किया है कि वे उनकी प्राइवेसी की जरूरत का सम्मान करें और आधारहीन अफवाहें फैलाना तुरंत बंद करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान, गुजरात और अरब सागर में संयुक्त अभियान, साथ आए युद्धपोत, ड्रोन और हजारों जवान