Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान समिट में शामिल हुए अभिनेता शैलेश लोढ़ा, भजनलाल सरकार की तारीफ में कह दी बड़ी बात

Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024: राइजिंग राजस्थान समिट की पहले शाम जयपुर में कई कार्यक्रम हुए. इस दौरान टूरिज्म सेशन में स्पेशल स्पीकर के तौर पर कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा व अभिनेता नकुल मेहता शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अभिनेता शैलेश लोढ़ा, अभिनेता नकुल मेहता और सिंगर सोनू निगम.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रहे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने भजनलाल सरकार की सराहना करते हुए इसे राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. लोढ़ा ने कहा, "यह राजस्थान की संस्कृति और विकास के लिए यह एक बड़ा कदम है. मुझे लगता है कि यह एक बड़ा आकार लेगा और हम एक नया राजस्थान देखेंगे. बस कल्पना करें कि इन निवेशों के माध्यम से विकास के पैमाने को हासिल किया जाएगा."

नकुल मेहता और सोनू निगम भी आए

शैलेश के अलावा अभिनेता नकुल मेहता भी राइजिंग राजस्थान समिट में शामिल हुए. उन्होंने इवेंट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगाई हैं. एक तस्वीर इवेंट के लिए तैयार होने की है. दूसरी तस्वीर राइजिंग राजस्थान समिट में एंट्री कार्ड की है और तीसरी तस्वीर समिट में आए लोगों के साथ क्लिक की गई है. इस प्रोग्राम में पद्मश्री सोनू निगम ने भी परफॉर्मेंस दी, जिसने सभी का दिल जीत लिया. सोनू निगम के गानों को सुनकर समिट में आए सभी लोग खुशी से झूमने लगे और तालियां बजाने लगे.

Advertisement

रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र से सफलता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया. 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले इस प्रोग्राम में वैश्विक निवेशकों, उद्योग जगत के नेताओं और नीति निर्माताओं को आकर्षित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति वाला यह कार्यक्रम, विकास, नवाचार और औद्योगिक विकास में राजस्थान की प्रगति को प्रदर्शित करने का एक मंच है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र के माध्यम से क्षेत्रों में सफलता हासिल की और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई और अपनी अर्थव्यवस्था और निर्यात को दोगुना कर दिया.

Advertisement
2000 MW के सोलर पार्क को मंजूरी

वहीं ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार ने राजस्थान में 2,000 MW एक नए सौर पार्क को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत केंद्र 30 फीसदी खर्च वहन करेगा.' उधर, राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने कहा, 'सीएम भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में, राज्य सरकार वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की पीढ़ियों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी कदम उठा रही है. राजस्थान ने नए क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है.'

Advertisement

(इनपुट- ANI)

ये भी पढ़ें:- राइजिंग राजस्थान समिट का आज दूसरा दिन, जयपुर में 10:30 घंटे तक चलेगा प्रोग्राम; जानें क्या होगा खास