Admit cards for JEE Main January session released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी सेशन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए. परीक्षा 21 जनवरी से शुरू हो रही है. कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि 21 से 29 जनवरी के मध्य पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड 11 शिफ्टों में यह परीक्षा होने जा रही है. 21 से 28 जनवरी के मध्य 10 शिफ्टों में बीई-बीटेक एवं 29 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा संपन्न होगी. विद्यार्थियों के लिए एडवांस सिटी इंटीमेशन पांच दिन पूर्व जारी कर दिए गए थे.
अभी 21, 22, 23 व 24 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. इसके बाद 28 व 29 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड के साथ जारी किए गए दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने फॉर्म आधार कार्ड से नहीं भरा है, उन्हें परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दिन रिपोर्टिंग टाइम से एक घंटा पहले आने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बायोमेट्रिक रिकॉर्ड किए जा सकें.
यहां करें डाउनलोड- https://jeemain.nta.nic.in/admit-card-for-jeemain-2026-session-i-is-live/
वर्ष सर्वाधिक 14.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं
जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए इस वर्ष सर्वाधिक 14.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं. इस वर्ष जेईई-मेन जनवरी परीक्षा 21 से 29 जनवरी के मध्य संपन्न होगी, जिसमें 21, 22, 23, 24 व 28 को बीई-बीटेक के लिए दो शिफ्टों में तथा बीआर्क एवं बी-प्लानिंग की परीक्षा 29 जनवरी को एक शिफ्ट में होगी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 9.00 से 12.00 तथा दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य होगी.
ये करें विद्यार्थी
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे. विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी. प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बाएं हाथ के अंगूठे का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा. विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे.
यह चीज़ें साथ लाना होंगी
विद्यार्थी अपने साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे. विद्यार्थियों को आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी या मोबाइल से लिए हुए फोटो से एंट्री नहीं दी जाएगी. विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी. विद्यार्थियों को रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम व रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगी.
इस बार सख्त होगी परीक्षा
ऐसा नहीं करने पर उनकी रिस्पॉन्स शीट चेक नहीं की जाएगी. साथ ही विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा. शारीरिक विकलांग स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जायेगा साथ ही इन्हें स्क्राइब एनटीए द्वारा ही दिया जाएगा. गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि जब-जब भी परीक्षा के दौरान विद्यार्थी बायो ब्रेक के लिए जाता है तो उसकी जांच होगी.
इसमें मेटल डिटेक्टर जांच भी शामिल है. कोई भी विद्यार्थी यदि नकल करते हुए या अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसे तीन वर्ष के लिए परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है. आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाता है और सीबीआई तक जांच दी जा सकती है.