RPSC में बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी, विभिन्न पदों पर 12 हजार से ज्यादा भर्तियां

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने गुरुवार (17 जुलाई) को 5 अलग-अलग विभागों में 12,121 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RPSC Job Notification

RPSC Job Notification: राजस्थान सरकार ने एक बार फिर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत दी है. इसके तहत आरपीएससी के जरिए हजारों की संख्या में बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने गुरुवार (17 जुलाई) को 5 अलग-अलग विभागों में 12,121 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए हैं. आयोग की ओर से यह वर्ष 2025 में अब तक जारी किए गए 9वें भर्ती विज्ञापन हैं.

आयोग सचिव के अनुसार यह भर्तियां विभिन्न विभागों से प्राप्त मांगों के आधार पर की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पूर्व वे संबंधित पद की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव व पात्रता शर्तों का अवश्य अध्ययन कर लें. यदि कोई उम्मीदवार बिना आवश्यक पात्रता के आवेदन करता है, तो उसे आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है.

इन विभागों में निकली भर्तियां:

सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) – 281 पद

पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) – 1100 पद

उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह विभाग - ग्रुप-1) – 1015 पद

प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) – 3225 पद

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) – 6500 पद

ऑनलाइन आवेदन की तिथियां:

सहायक कृषि अभियंता: 28 जुलाई से 26 अगस्त

पशु चिकित्सा अधिकारी: 5 अगस्त से 3 सितंबर

उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर: 10 अगस्त से 8 सितंबर

प्राध्यापक एवं कोच: 14 अगस्त से 12 सितंबर

वरिष्ठ अध्यापक: 19 अगस्त से 17 सितंबर

पूर्व में जारी भर्तियां (2025):

13 फरवरी – व्याख्याता

18 मार्च – डिप्टी कमांडेंट

2 अप्रैल – जूनियर केमिस्ट व सहायक विद्युत निरीक्षक

भर्ती से संबंधित सभी विवरण RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी समय पर आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः बच्चों को धर्म ग्रंथ पढ़ाना जरूरी नहीं... राष्ट्रीयता से ओतप्रोत किताबें पढ़ने चाहिए- मदन दिलावर