राजस्थान की शादी में हवाई फायरिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने आर्म्स एक्ट में दर्ज किया मुकदमा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद एक युवती समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में हुई एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को पिस्टल से तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही घोड़ी पर दो नाली बंदूक लिए बैठी एक लड़की भी इस एडिटेड वीडियो में नजर आ रही है. वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को लगते ही इस पर एक्शन हो गया है. दादिया पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

दादिया थाने में FIR दर्ज

सीकर के दादिया पुलिस थाने के एएसआई धोला राम ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में लिखा, 'एक्स पर Mahendra5600 नाम की एक आईडी से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जानकारी जुटाई तो सीकर के दादिया थाना इलाके का होना सामने आया.

गुंगारा गांव की शादी में फायरिंग

इसके बाद संबंधित पुलिस थाने के अधिकारी को वायरल वीडियो की जानकारी दी गई. उसके बाद कांस्टेबल प्रेम कुमार ने पूरी जानकारी जुटाई. इसमें यह वीडियो गुंगारा गांव में हुई शादी समारोह का सामने आया.

आर्म्स एक्ट में दर्ज हुआ मामला

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद सीकर की दादिया थाना पुलिस ने मामले में एक युवती, गुंगारा निवासी युवराज, भादवासी निवासी राजपाल और महेंद्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले में पुलिस से जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Budget Session LIVE Updates: राजस्थान विधानसभा में आज फोन टैपिंग मुद्दे पर जवाब देगी भजनलाल सरकार, भारी हंगामे के आसार