Bhagirath Choudhary: मोदी कैबिनेट में 71 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो चुका है. इस बार मोदी कैबिनेट में कई नए चेहरों की एंट्री हुई है. जिसमें राजस्थान से अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी भी शामिल हुए हैं. भागीरथ चौधरी पहली बार मंत्री बने हैं. वहीं मोदी सरकार ने उन्हें कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया है. वहीं कृषि मंत्रालय मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि देश में लंबे समय से चले आ रहे किसान आंदोलन को लेकर नए सिरे से काम किया जाएगा.
मोदी सरकार के नीतियों के खिलाफ काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भी किसान आंदोलन जारी रहा. अब शिवराज सिंह चौहान और भागीरथ चौधरी दोनों की किसानों को लेकर नई नीति के तहत काम करेंगे.
मंत्री बनने के बाद भागीरथ चौधरी ने क्या कहा
मंत्री पद के बंटवारे के बाद भागीरथ चौधरी को कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मंत्री और विभाग मिलने के बाद भागीरथ चौधरी ने कहा, देश के अन्नदाता किसान हैं. किसानों को हम पूरी तरह से समझाएंगे, उनके साथ बैठकर हम बात करेंगे. हम किसानों की बात सुनेंगे. उनसे जानेंगे कि वह क्या चाह रहे हैं. जो भी बात होगी जो भी किसानों के लिए करना होगा उसे हम करेंगे.
आपको बता दें, किसान अपनी कई मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान इन आंदोलन में ज्यादा संख्या में शामिल हैं. वहीं इससे पहले नरेंद्र सिंह तोमर पहले कृषि मंत्रालय संभाल रहे थे. लेकिन किसान आंदोलन को समाप्त कराने में वह असफल रहे थे. अब शिवराज सिंह चौहान और भागीरथ चौधरी मिलकर किसान आंदोलन पर काम शुरू करेंगे.
राजस्थान में 4 मंत्रियों में 6 मंत्रालय का बंटवारा किया गया है. इसमें गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी शामिल हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत- पर्यटन मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय, भूपेंद्र यादव- वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, अर्जुन राम मेघवाल- कानून और न्याय मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री), भागीरथ चौधरी- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (राज्य मंत्री) बने हैं.
यह भी पढ़ेंः अमित शाह- गृहमंत्री, राजनाथ- रक्षा... किन मंत्रियों को रिपीट हुआ मंत्रालय, देखें 71 मंत्रियों की पूरी लिस्ट