विज्ञापन

Rajasthan News: कांग्रेस नेता के बाद अब हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुलडोजर, लूट-हत्या के 20 से अधिक मुकदमे

Rajasthan News: गंगापुर सिटी में हिस्ट्रशीटर कृष्णा के अवैध निर्माणधीन मकान प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. नगर परिषद ने अवैध निर्माण बताते हुए 7 दिन का नोटिस मांगा था. जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई हुई. 

Rajasthan News: कांग्रेस नेता के बाद अब हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुलडोजर, लूट-हत्या के 20 से अधिक मुकदमे
गंगापुर सिटी में हिस्ट्रशीटर कृष्णा के निर्माणाधीन मकान को बुलडोजर से गिरा दिया गया.

Rajasthan News: गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय पर मिर्जापुर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास सैनी कॉलोनी में हिस्ट्रीशीटर कृष्णा का मकान बन रहा था. प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. करीब एक सप्ताह पहले पूर्व नगर परिषद के आयुक्त रिंकल गुप्ता ने हिस्ट्रीशीटर कृष्णा के घर को अवैध बताया था. नोटिस चस्पा कर दिया था. नोटिस में 7 दिन में जवाब मांगा था. जवाब नहीं मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई की. 

अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 

कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. कोतवाली थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में ऐसे अपराधी जो आतंक का पर्याय बन चुके हैं. आए दिन लोगों को डराना, धमकाना, उनकी जमीनों पर कब्जाा करना, फिरौती मांगना, फायरिंग करना और सुपारी किलर भूमिका निभाने वाले अपराधियों के खिलाफ अब लगातार कार्रवाई की जाएगी. जिले को अपराध मुक्त बनाया जाएगा. 

कृष्णा बांसरोटा पर 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे 

हिस्ट्रीशीटर कृष्णा बांसरोटा के खिलाफ एसपी के निर्देशन पर नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि कृष्णा बांसरोटा पर  20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, इनमें लूट, हत्या का प्रयास, डरा धमकाकर फिरौती मांगने सहित अवैध नशे के कारोबार के मुकदमे हैं. कृष्णा बांसरोटा जिले में आतंक का पर्याय बन चुका है और फिलहाल वांछित अपराधी है और फरार है. 

कृष्णा करा रहा था अवैध निर्माण 

नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक पिंटू मीणा ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. भवन बनाने की कोई अनुमति नहीं ली गई. इसका कोई पट्टा भी नहीं है. जमीन का कोई दस्तावेज भी नहीं था. निर्माण पूरी तरह से अवैध था. नगर परिषद के अवैध निर्माण को ध्वस्थ करने की कार्रवाई की गई. 

कांग्रेस नेता अमीन पठान के घर चला बलडोजर 

कांग्रेस नेता आमीन पठान के अनंतपुरा में वनभूमि पर बने आलीशान फार्म हाउस पर वन विभाग ने 20 मई को बुलडोजर चलाया था. वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो एलएनटी और जेडीबी मशीनों से अतिक्रमण को धराशाई कर दिया.  

4300 स्क्वायर मीटर में बना था फार्म हाउस

4300 स्क्वायर मीटर से अधिक लखावा वन खंड की बेश कीमती जमीन पर यह फार्म हाउस बना हुआ था. कार्रवाई के दौरान डीएफओ अपूर्व श्रीवास्तव, एएसपी दिलीप सैनी, एसडीएम कोटा, तहसीलदार के साथ यूआईटी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई 5 घंटे से भी अधिक समय तक चला. 

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब जमीन नहीं होगी नीलाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'गांधी वाटिका बनाने में कांग्रेस ने किया भ्रष्टाचार', मदन दिलावर के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत
Rajasthan News: कांग्रेस नेता के बाद अब हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुलडोजर, लूट-हत्या के 20 से अधिक मुकदमे
Ashok Gehlot former OSD Lokesh Sharma will be questioned again in phone tapping case delhi police crime branch gives notice
Next Article
अशोक गहलोत पर फोन टैपिंग केस में कसेगा शिकंजा? पूछताछ के लिए लोकेश शर्मा को मिला नोटिस
Close