Rajasthan : नशा करने के बाद दोस्त ने दूसरे दोस्त को मारी गोली, पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों का निकाला जुलूस

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले इन तीनों बदमाशों की पहचान के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बुधवार को शहर के मुख्य बाजारों में परेड करवाई. पुलिस उप अधीक्षक दिनेश सुखवाल व वृत्त निरीक्षक मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते के साथ आरोपियों का जुलूस निकाला गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajsamand News: राजसमंद के नाथद्वारा नगर में गत रविवार रात्रि को हुई फायरिंग की घटना में युवक को घायल करने के मामले में श्रीनाथजी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से वारदात में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद कर ली है. थानाधिकारी के मुताबिक घायल अक्षय कुमावत के भाई सागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई अक्षय कुमावत अपने तीन दोस्तों शिवम गुर्जर, वसीम और अक्षय के साथ गणेश टेकरी गया था. वहां नशा करने के बाद शिवम गुर्जर की पिस्टल को अजय वैरागी ने ले लिया और फायर कर दिया, जिससे अक्षय गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली लगने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

गले में फंसी थी गोली 

घायल अक्षय को पहले नाथद्वारा ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर अनंता हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन कर उसके गले में फंसी गोली निकाली गई. इसके बाद अक्षय के बयान दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई गई. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह भी जांच शुरू की कि उन्होंने पिस्टल कहां से खरीदी थी. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी, जिससे स्थानीय लोग काफी डर गए थे.

Advertisement

पुलिस जाब्ते के साथ आरोपियों का जुलूस निकाला गया

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले इन तीनों बदमाशों की पहचान के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बुधवार को शहर के मुख्य बाजारों में परेड करवाई. पुलिस उप अधीक्षक दिनेश सुखवाल व वृत्त निरीक्षक मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते के साथ आरोपियों का जुलूस निकाला गया. पुलिस का कहना है कि इसका उद्देश्य अपराधियों का खौफ कम करना और लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित करना था.

Advertisement

फायरिंग से पहले कर रहे थे बदतमीज़ी 

गौरतलब है कि फायरिंग की वारदात से पहले भी इन बदमाशों ने शनिवार को केशव कॉम्प्लेक्स और फौज मोहल्ला में जमकर हंगामा किया था. उन्होंने उत्पात मचाते हुए राहगीरों से बदतमीजी की और जबरन पैसे मांगने की कोशिश की थी. इन घटनाओं के चलते नगर में पहले से ही तनाव था, जिसे देखते हुए पुलिस ने फायरिंग की घटना के बाद तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सख्ती से कार्रवाई की.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो' भीलवाड़ा में बोले बीजेपी विधायक उदयलाल भड़ाना