दिल्ली में धमाके के बाद राजस्थान में सभी जिलों में अलर्ट जारी, DGP ने जारी किए निर्देश

दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण धमाके के बाद आस पास के सभी राज्य समेत राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी ने सभी थानों को विशेष निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लाल किले के पास धमाका

Delhi Blast Rajasthan Alert: देश की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास गाड़ी में बड़ा धमाका हुआ है. यह धमाका कैसे हुआ इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस धमाके में कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. घटना में 24 लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है. वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है. दिल्ली में हुए बड़े धमाके के बाद आस पास के राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में भी सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में मंगलवार को अंता विधानसभा सीट पर मतदान भी है, ऐसे में DGP राजीव शर्मा ने सभी थानों को अलर्ट पर रहने को कहा है.

दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर में अलर्ट जारी किया है. सभी जिलों को भीड़भाड़ वाले स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और मॉल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

डीजीपी ने क्या दिए हैं निर्देश

डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने आईजी इंटेलिजेंस प्रफुल्ल कुमार को निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करें. इसके बाद सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को भी पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस बल को लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने और आवश्यक जांच सुनिश्चित करने को कहा गया है.

राजीव कुमार शर्मा ने सभी डीसीपी/एसपी को निर्देश दिए  हैं कि वे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों आदि जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बनाए रखें.

Advertisement

उन्होंने अधीनस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात करें तथा अपने बीडीएस (Bomb Disposal Squad) दलों को भी सतर्क रखें.

इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें. इसके साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है. रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार नज़र रखने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

इसके अलावा पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतज़ाम करने को कहा गया है. जहां टूरिस्ट की मौजूदगी अधिक होती है, वहाँ अतिरिक्त जाप्ता तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के लाल किला के पास बड़ा धमाका, 8 लोगों की मौत; कई गाड़ियों के उड़े परखच्चे...