NEET 2025: नीट यूजी परीक्षा के बाद OMR शीट अपने साथ ले गई छात्रा, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

ओएमआर शीट साथ ले जाने वाली छात्रा झुंझुनू के नंगली गांव की रहने वाली है. जिला कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झुंझुनू में नीट परीक्षा देने के बाद एक छात्रा ओएमआर शीट अपने ले गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG) रविवार को कड़ी निगरानी और सुरक्षा उपायों के बीच देशभर के 5400 से ज्यादा सेंटर्स पर आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए 22.70 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन शामिल सिर्फ 20.8 लाख से अधिक अभ्यर्थी ही हुए. इस परीक्षा के दौरान कई जगहों पर बड़ी गड़बड़ी होने की भी जानकारी सामने आई, जिसके चलते हंगामा जारी है. राजस्थान के झुंझुनू जिले से भी एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जा रहा है.

OMR शीट सेंटर से बाहर ले गई छात्रा

दरअसल, झुंझुनू के शहीद पीरू सिंह स्कूल में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन जब एग्जाम का टाइम खत्म हुआ तो कमरा नंबर-3 में बैठी एक छात्रा ने OMR शीट की कार्बन कॉपी जमा नहीं की और उसे अपने साथ लेकर सेंटर से बाहर चली गई. जांच के दौरान जब एक ओएमआर शीट गायब मिली तो वीक्षक के हाथ-पांव फूल गए. उन्होंने तुरंत प्रशासन को इसे में जानकारी दी और छात्रा की तलाश शुरू की गई. प्रशासन ने सीसीटीवी खंगाले और फिर एक टीम को रवाना किया गया. इसके बाद अधिकारियों ने केड गांव के पास छात्रा से ओएमआर शीट को बरामद कर लिया और उसे केंद्रीय विद्यालय में करवाई जमा करवा दिया.

Advertisement

केंद्राधीक्षक से मांगा गया लिखित जवाब

एनटीए की गाइडलाइन के मुताबिक, एग्जाम टाइम पूरा होने के बाद ओएमआर शीट की दोनों प्रतियां 1 घंटे में ही नोडल केंद्र पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में जमा करवानी अनिवार्य थीं. लेकिन पीरू सिंह स्कूल में एक कार्बन कॉपी कम निकलने पर अन्य ओएमआर शीट भी जमा करवाने में करीब 3 घंटे की देरी हो गई. नीट जिला कॉर्डिनेटर महेंद्र सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'पीरू सिंह स्कूल से देरी से आईं सभी ओएमआर शीट जमा हो गई हैं. मुझे जानकारी मिली कि एक छात्रा परीक्षा पूरी होने के बाद अपने साथ ओएमआर की कर्बन कॉपी ले गई थी. मामले की जानकारी एनटीए को भेज दी है. साथ ही केंद्राधीक्षक से ओएमआर शीट जमा कराने में देरी को लेकर लिखित में जवाब मांगा गया है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांसद-विधायकों की स्पेशल ट्रेनिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे राजस्थान CM, आज गुजरात के लिए होंगे रवाना

ये VIDEO भी देखें