अंबाबाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण कर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए सफाई व पार्क विकास प्लान बनाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया, उनके सुझाव सुने और समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं समय पर पहुंचे और हर क्षेत्र का समग्र विकास हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
निरिक्षण करतीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी.

Jaipur News: उपमुख्यमंत्री एवं विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी जी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंबाबाड़ी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जेडीए सचिव निशांत जैन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की. उपमुख्यमंत्री ने अंबाबाड़ी नाले से सटे क्षेत्र का मुआयना करते हुए कचरा निस्तारण और सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता है, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर जनसुविधाएं मिल सकें.

दिया कुमारी ने नाले में जमा जलकुंभी और गंदगी को तत्काल हटाने और वहां वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने प्रस्तावित पार्क और अन्य सुविधाओं के विकास के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा.

Advertisement

स्थानीय निवासियों से संवाद किया

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया, उनके सुझाव सुने और समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं समय पर पहुंचे और हर क्षेत्र का समग्र विकास हो.

Advertisement

अव्यवस्थित हालात को देखकर नाराजगी जताई

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने नाले के आसपास फैली गंदगी और अव्यवस्थित हालात को देखकर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, -जिनकी जमीन है, उनकी बाउंड्री वॉल तुरंत बनवाई जाए, ताकि सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण न हो. साथ ही, नाले की सफाई और गंदगी हटाने का काम तत्काल शुरू हो.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिए की अंबाबाड़ी नाले को एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में डेवलप किया जाए, जिससे आम लोगों को जाम से निजात मिले और लोग सुगमता के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. मीडिया से बातचीत करते DyCM ने कहा कि जिस तरीके से ड्रेनेज सिस्टम बनाकर पानी भराव की समस्या को खत्म किया गया है, इस तरह इस इलाके से सभी समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें - बीमारी खांसी, दवा दे दी कैंसर की...RGHS में बड़ा घोटाला आया सामने; 11 डॉक्टरों को मिला नोटिस