Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बीमारी से डिप्रेशन में आई मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े का कत्ल कर दिया. इतना ही नहीं हत्या के बाद खुद को भी फांसी का फंदा लगा लिया और आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि लोगों ने फांसी लगाते हुए देखा तो उसे बचा लिया गया. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है.
मांडलगढ़ थाना प्रभारी घनश्याम मीणा ने बताया कि मानपुरा निवासी राजूलाल की पत्नी संजू देवी (35 साल) अपने दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी. महिला ने घर के अंदर अपनी 10 वर्षीय पुत्री नेहा तेली और 8 वर्षीय पुत्र भेरू तेली पर लोहे के सरिया से सिर और गले पर वार कर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मांडलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.
महिला ने ससुर को दी बच्चों को हत्या की खबर
मीणा के अनुसार, इसके बाद संजू ने अपने ससुर प्रभुलाल को फोन कर बताया कि उसने बच्चों को मार दिया है और वह भी आत्महत्या करने वाली है जिसके बाद प्रभुलाल ने अपने बेटे राजकुमार को फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना के समय राजकुमार व्यापार के सिलसिले में घर से बाहर गया था तथा प्रभुलाल और उसकी पत्नी भी घर से बाहर थे. उसने बताया कि प्रभुलाल और राजकुमार घर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था तथा उन्होंने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि संजू फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी.
पति ने दर्ज कराया FIR
घटना की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर रही है. वहीं पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि संजू किसी गंभीर रोग से पीड़ित है और इसी से परेशान होकर उसने घटना को अंजाम दिया. प्रभुलाल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और महिला के इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः 25 पैसे का इनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद तीन साथियों के साथ पुलिस ने दबोचा