Operation Sindoor: राजस्थान में हाई अलर्ट के बाद लिए गए 10 एहतियाती फैसले, यहां देखें लिस्ट

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के संभावित हमले का जवाब देने के लिए भारत सरकार ने राजस्थान में 10 बड़े एहतियाती कदम उठाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में मॉक ड्रिल के बाद कई एहतियाती फैसले लिए गए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई की तैयारी में भारत सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं. राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी जिला कलेक्टरों को को सेना और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. खासतौर पर सीमावर्ती जिलों - गंगानगर, बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैं. यहां कई स्पेशल अरेंजमेंट्स भी किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके. आइए विस्तार से जानते हैं...

  1. सभी अस्पतालों में लाइफ सेविंग दवाइयां होनी चाहिए.
  2. जरूरत पड़ने पर हॉस्पिटल में ब्लड सप्लाई की कमी नहीं होनी चाहिए.
  3. आपात स्थिति के लिए बैकअप बिजली (जेनरेटर) के साथ सुरक्षित स्थान तैयार होने चाहिए.
  4. सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ पोस्ट या गलत जानकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
  5. Advertisement
  6. खाद्य आपूर्ति की निगरानी होनी चाहिए.
  7. आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए.
  8. Advertisement
  9. फ्यूल पंपों पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल का स्टॉक होना चाहिए.
  10. तनाव बढ़ने पर सीमावर्ती गांवों को खाली कराना सुनिश्चित होना चाहिए.
  11. Advertisement
  12. बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, जोधपुर में 12वीं तक के सभी स्कूल/मदरसे बंद
  13. रेलवे और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल करके तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश.