Ajmer Dargah: ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने बीते शनिवार (4 जनवरी) को अजमेर दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर पेश की थी. इसके बाद से अजमेर दरगाह पर बीजेपी नेताओं द्वारा चादर पेशी का सिलसिला शुरू हो गया है. पीएम मोदी की चादर पेशी के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने भी अजमेर दरगाह पर चादर भेजी. अब प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा की चादर अजमेर दरगाह पर पेश की जाएगी.
सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से 7 जनवरी को अजमेर दरगाह पर चादर पेश की जाएगी. सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती को चादर सौंपी है.
7 जनवरी को पेश होगी सीएम की चादर
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की ओर से अजमेर ख्वाजा साहब के उर्स के मुबारक मौके पर मंगलवार (7 जनवरी) को चादर पेश की जाएगी. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती द्वारा मजार शरीफ पर मुख्यमंत्री की ओर से दी गई चादर पेश करेंगे. हमीद खान मेवाती मंगलवार दोपहर 12 बजे जयपुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय से रवाना होकर 3 बजे अजमेर पहुंचेंगे. चादर पेश करने के बाद बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का संदेश पढ़ेंगे.
वसुंधरा राजे ने भी पेश की चादर
वसुंधरा राजे की चादर अजमेर दरगाह पर 6 जनवरी को पेश की गई. वसुंधरा राजे की चादर लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मजीद मलिक कमांड और मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान दरगाह शरीफ पहुंचे. चादर को उनके पारंपरिक वकील ख़ादिम सैयद अफ़शान चिश्ती ने पेश करवायी. इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मजीद कमांडो ने वसुंधरा राजे की संदेश को भी पढ़कर समझाया.
यह भी पढ़ेंः कल पाकिस्तान से अजमेर आएंगे ज़ायरीन, दरगाह के आस-पास सुरक्षा बढ़ी; कैसी है ख़ुफ़िया विभाग की तैयारी ?